लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को पूरी दमखम से लड़ने का मूड बना लिया है. राजनीतिक गलियारों में इंडोर पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट पर बसपा प्रमुख ने विराम लगाने की तैयारी कर ली है. अब वह अपने समर्थकों के बीच में आकर चुनावी हुंकार भरेंगी.
बसपा प्रमुख मायावती 19 रैलियों के जरिए जीत का एजेंडा तय करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने के लिए वह गोरखपुर में भी जनसभा करेंगी. गौरतलब है कि मायावती ने काफी दिनों से रैलियां नहीं की थीं. ऐसे में विरोधी दल कटाक्ष भी करते हैं. अब 2 फरवरी को उन्होंने आगरा से चुनावी रैलियां करने की शुरुआत कर दी है.
आगरा कार्यक्रम के बाद बसपा प्रमुख मायावती 3 फरवरी को गाजियाबाद, 4 फरवरी को अमरोहा में हुंकार भरी. 3 व 4 फरवरी को चुनावी रैलियों और जनसभाओं के दौरान उन्होंने प्रमुख विपक्षी दलों सपा, भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर रखा.
इसके अलावा उन्होंने दलितों के साथ हो रहे अन्याय और उपेक्षा की बात कहकर परंपरागत वोटरों को साधने का प्रयास किया. मायावती ने अब 3 मार्च तक रैलियां करने का फैसला किया है. इन रैलियों की कुल संख्या 19 है, जिसमें से 3 रैलियां हो चुकीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ये है मायावाती की रैलियो का सेड्यूल
- 12 फरवरी : कानपुर मंडल के जिलों की रैली होगी, सेंट्रल में तय होगा स्थान.
- 14 फरवरी : झांसी मंडल की रैली उरई में होगी.
- 16 फरवरी : लखनऊ मंडल की रैली होगी, इसमें लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली के कार्यकर्ता शामिल होंगे. स्थान सेंट्रल में तय होगा.
- 17 फरवरी : चित्रकूट मंडल की रैली बांदा में होगी.
- 18 फरवरी : लखनऊ मंडल की रैली होगी. इसमें हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी के कार्यकर्ता शामिल होंगे, सेंट्रल में स्थान तय होगा.
- 19 फरवरी : अयोध्या मंडल की अंबेडकर नगर में रैली होगी.
- 21 फरवरी : प्रयागराज मंडल की रैली इलाहाबाद में होगी.
- 22 फरवरी : देवीपाटन मंडल की सेंट्रल में रैली रखी जाएगी.
- 24 फरवरी : बस्ती मंडल की रैली बस्ती में होगी.
- 26 फरवरी : गोरखपुर मंडल की रैली गोरखपुर शहर में होगी.
- 28 फरवरी : आजमगढ़ मंडल की रैली आजमगढ़ शहर में होगी.
- 1 मार्च : मिर्जापुर मंडल की रैली सेंट्रल में रखी जाएगी.
- 3 मार्च : वाराणसी मंडल की रैली सेंट्रल में रखी जाएगी.
इसे पढ़ें- मनरेगाः मजदूरों की उम्मीदों पर बजट ने ऐसे फेर दिया पानी, ये पड़ेगा असर...