लखनऊ: जिले में 10 फरवरी को पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया. जहां कई दिनों से लापता युवती का शव सपा नेता के खेत में मिला. मामला मीडिया में उजागर होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार को घेरा है. रविवार देर शाम पीड़ित दलित परिवार बसपा प्रमुख से मिला.
मायावती से मिलने वालों में युवती के माता-पिता, भाई-बहन और मामा शामिल थे. मायावती ने घटना को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने को कहा है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है, इसमें लापरवाही ठीक नहीं है.
मायावती ने कहा कि मामले को लेकर ऐसा एक्शन लिया जाए कि किसी भी समाज की महिला के खिलाफ घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. वहीं, पीड़ित परिवार ने मायावती के भरोसे पर विश्वास जताया. इससे पहले परिवार से मिलने बसपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा कुशवाहा घर पहुंचीं थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप