लखनऊः 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी मंडल कोऑर्डिनेटर सेक्टर कोऑर्डिनेटर वह जिला अध्यक्षों को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर दिशा निर्देश दे रही हैं. साथ ही चुनावी तैयारियों को तेजी से धरातल तक पहुंचाने को लेकर सक्रिय हैं.
मायावती ने पार्टी के जिलाध्यक्षों को सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रमुख उम्मीदवारों के नाम भी मांगे हैं. जिससे जल्द से जल्द विधानसभा प्रभारियों को घोषित करके विधानसभा क्षेत्र स्तर पर चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा सके. जिसका चुनाव में फायदा मिल सके.
बहुजन समाज पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मायावती ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं, जिससे उम्मीदवार घोषित होने से पहले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विधानसभा प्रभारी को घोषित कर दिया जाए और वही विधानसभा चुनाव में बसपा का अधिकृत उम्मीदवार रहेगा.
जैसा कि बहुजन समाज पार्टी में परंपरा है कि प्रत्याशी घोषित होने से पहले बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी घोषित करके उन्हें चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार करने का काम करती है. बसपा सूत्रों का कहना है कि एक विधानसभा क्षेत्र में करीब चार से पांच प्रमुख उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में किसी एक उम्मीदवार को टिकट देने को लेकर बहुजन समाज पार्टी विधानसभा प्रभारी आम सहमति बनाकर घोषित करेगी, जिससे चुनाव में उसका फायदा मिल सके और जब बसपा की तरफ से विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी घोषित किए जाएंगे तो वह लोग अपना ध्यान चुनावी तैयारियों और जनसंपर्क पर केंद्रित करेंगे. माना जा रहा है कि चुनाव में इसका स्वाभाविक फायदा मिलेगा.
पढ़ें- 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा से छिटक सकता है परंपरागत वोट बैंक
ऐसे में बहुजन समाज पार्टी का मानना है कि जब तक विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी घोषित नहीं किए जाएंगे उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं उसका फायदा पार्टी को नहीं मिल पाएगा जब किसी एक व्यक्ति को विधानसभा का प्रभारी घोषित करके उसे चुनाव लड़ने का संकेत दिया जाएगा तब इसका फायदा पार्टी को होगा.
वहीं बहुजन समाज पार्टी ने ने सभी मंडल कोऑर्डिनेटर सेक्टर कोऑर्डिनेटर से अलग से अपने क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में कौन प्रमुख दावेदार बेहतर चुनाव लड़ सकता है, समाज के सभी वर्गों के बीच किस दावेदार की अधिक स्वीकार्यता है, जैसा फीडबैक भी सब से मांगे हैं. उन्हीं फीडबैक और जिलाध्यक्षों की तरफ से आने वाले नामों पर विचार करते हुए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा बहुजन समाज पार्टी आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश भर में करेगी.