लखनऊः योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी के बयान पर बीएसपी ने कहा कि मंत्री का बयान आम जनता के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है. चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.
बीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान खान ने कहा कि यूपी सरकार के मंत्री का डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर दिया गया बयान जनता को चिढ़ाने जैसा है. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें सिर्फ बीजेपी से जुड़े उद्योगपतियों के लि मायने नहीं रखती हैं. जिनको सार्वजनिक संपत्ति बेची जा रही है. आम जनता महंगाई से त्रस्त है. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से हर चीज महंगी हो गई है. आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. उनको घर चलाना मुश्किल हो गया है.
दरअसल, जालौन में 75वां अमृत महोत्सव मनाया गया. इसमें युवाओं के बीच यूपी के स्वतंत्र प्रभार पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी शिरकत करने आये. इस दौरान डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर सवाल पूछ लिया गया. इसके बाद मंत्री ने ऐसा बयान दे डाला, जो कहीं से भी पचने वाला नहीं है. मंत्री जी न जाने कहां से आंकडा लेकर आये और न जाने कौन सा सर्वे कराये, जो कह डाला कि 95 फीसदी जनता डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती है. मात्र मुट्ठी भर लोग ही डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. विपक्ष इसका प्रोपेगेंडा बनाने में लगा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में लोगों की आमदनी बढ़ी है. उस हिसाब से डीजल और पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं.
इसे भी पढ़ें- मंत्री उपेंद्र तिवारी के बेतुके आंकड़े, कहा- 95 फीसदी जनता नहीं करती पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल
उधर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमाल करते हैं योगी के मंत्री उन्हें ये ही नहीं पता कि 100 फीसदी किसान डीजल का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए प्रदेश पीछे जा रहा है.