ETV Bharat / state

छात्र ने बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया, शोहदों ने बेरहमी से पीटा

राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में बहन से छेड़छाड़ कर रहे छात्रों का विरोध करना एक छात्र को भारी पड़ गया. छात्र के सहपाठियों ने कॉलेज में छुट्टी होने के बाद बीच सड़क पर बेरहमी से पीट (Brother beaten up for resisting molestation) दिया. पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 11:19 PM IST

लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में बहन से छेड़छाड़ कर रहे छात्रों का विरोध करना एक छात्र को भारी पड़ गया. छात्र के सहपाठियों ने कॉलेज में छुट्टी होने के बाद बीच सड़क पर बेरहमी से पीट (Brother beaten up for resisting molestation) दिया. पीड़ित छात्र ने दो दिन बाद मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

घटना राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक डिग्री काॅलेज की है. जहां बीते 2 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे कॉलेज से बाहर निकलते ही शोहदों ने डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र को बेरहमी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. छात्र ने मोहनलालगंज कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि परीक्षा देने के बाद वह अपनी सहपाठी छात्राओं और अपनी बहन के साथ कॉलेज में बने रसोई घर की तरह जा रहा था. तभी जीने पर मौजूद शोहदे फोन पर किसी से बात करते हुए लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. लड़कियों पर की जा रही अभद्र टिप्पणी का छात्र ने विरोध किया तो शोहदे कॉलेज के अंदर ही मारपीट पर आमादा हो गए और धमकी देकर चले गए. कॉलेज में छुट्टी के बाद छात्र बाइक से बाहर निकला. कॉलेज के गेट से कुछ दूरी पर ही मौजूद 3 शोहदों ने छात्र को रोक कर बेरहमी से पीटा. पीड़ित छात्र ने दो दिन बाद मोहनलालगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के मुताबिक, छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही. पीड़ित छात्र ने दो दिन बाद मोहनलालगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : दिनेश राम तिवारी हत्याकांड के 5 आरोपियों को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा

लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में बहन से छेड़छाड़ कर रहे छात्रों का विरोध करना एक छात्र को भारी पड़ गया. छात्र के सहपाठियों ने कॉलेज में छुट्टी होने के बाद बीच सड़क पर बेरहमी से पीट (Brother beaten up for resisting molestation) दिया. पीड़ित छात्र ने दो दिन बाद मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

घटना राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक डिग्री काॅलेज की है. जहां बीते 2 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे कॉलेज से बाहर निकलते ही शोहदों ने डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र को बेरहमी से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. छात्र ने मोहनलालगंज कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि परीक्षा देने के बाद वह अपनी सहपाठी छात्राओं और अपनी बहन के साथ कॉलेज में बने रसोई घर की तरह जा रहा था. तभी जीने पर मौजूद शोहदे फोन पर किसी से बात करते हुए लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. लड़कियों पर की जा रही अभद्र टिप्पणी का छात्र ने विरोध किया तो शोहदे कॉलेज के अंदर ही मारपीट पर आमादा हो गए और धमकी देकर चले गए. कॉलेज में छुट्टी के बाद छात्र बाइक से बाहर निकला. कॉलेज के गेट से कुछ दूरी पर ही मौजूद 3 शोहदों ने छात्र को रोक कर बेरहमी से पीटा. पीड़ित छात्र ने दो दिन बाद मोहनलालगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के मुताबिक, छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही. पीड़ित छात्र ने दो दिन बाद मोहनलालगंज कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : दिनेश राम तिवारी हत्याकांड के 5 आरोपियों को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.