लखनऊ: जिले के इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर खेड़ा रोड के किनारे एक किसान के खेत में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ पाया गया. खेत में शव होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद आगे के मामले की जांच करने में जुट गई है.
मंगलवार से था लापता
इटौंजा थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रभात कुमार शुक्ला ने बताया कि पृथ्वी नगर निवासी देशराज (35 वर्षीय) का शव अहमदपुर खेड़ा रोड के पास उसके चाचा स्वर्गीय गुरुकुल के खेत में पड़ा हुआ मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मृतक मंगलवार को घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया मृतक डबल रोटी बेचने का काम करता था और विवाहित था.
नहीं थी कोई रंजिश
इटौंजा पुलिस का कहना है कि मृतक की किसी से भी कोई रंजिश नहीं बताई गई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी थी जिस पर परिवार वाले इटौंजा थाने पर पहुंचे थे. परिजनों ने रात तक किसी पर भी उसकी हत्या किए जाने का शक नहीं जाहिर किया है. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.