शाहजहांपुर: जिले में एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. वह गांव के एक लड़के से प्यार करती थी. उसी से शादी करना चाहती थी. 28 मई को युवती का प्रेमी उसकी बड़ी बहन को दवा दिलाने के लिए डॉक्टर के पास ले गया, जहां से लौटते वक्त उसने सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की, तो पुलिस ने छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया. पीड़िता की छोटी बहन इस घटना से बेहद आहत थी. उसने गुरुवार देर शाम जहर खाकर जान दे दी.
क्या है मामला
जिले के थाना निगोही क्षेत्र में एक गांव रहने वाले युवती का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी. परिजनों का आरोप है कि 28 मई को युवक प्रेमिका की बड़ी बहन को दवा दिलाने के लिए शाहजहांपुर गया था. जहां उसने प्रेमिका की बड़ी बहन के साथ वापस आते वक्त रेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद परिजनों ने शिवम के खिलाफ थाना निगोही में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने 354 में मुकदमा दर्ज कर लिया था.
आहत होकर खाया जहर
जब इस घटना की जानकारी छोटी बहन को लगी तो वह परेशान हो गई. उसको भरोसा नहीं हो रहा था कि जिससे वह शादी करना चाहती है, उसने ही बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म कर दिया. इस बात से आहत होकर युवती ने गुरुवार की शाम मौत को गले लगा लिया. प्रेमिका के मुंह से झाग निकल रही थी आशंका व्यक्त की जाती है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें-15 मिनट में हुई अनोखी शादी, गिफ्ट में मिली रामायण
इस संबंध में निगोही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि थाना क्षेत्र के एक गांव युवती का गांव में पड़ोस में रहने वाले शिवम नामक युवक से प्रेम प्रसंग था. एक जून और बहनों के परिजन द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें बड़ी बहन के साथ शिवम ने छेड़छाड़ की थी, जिसमें 354 में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था. अब छोटी बहन ने सुसाइड किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.