लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले चार वर्षों में संपूर्ण निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही मोबाइल के निर्यात में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2020 से और जनवरी 2021 तक यूपी ने 12724.2 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात किया है.
पिछले सत्र में यूपी की थी 69 प्रतिशत हिस्सेदारी
उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017-18 में मोबाइल फोन के निर्यात के मामले में अच्छी स्थिति नहीं थी. उस वर्ष केवल 399.71 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात किया गया था. दूसरे साल वर्ष 2018-19 में निर्यात का यह आंकड़ा 8011.82 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में फोन के निर्यात में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. 2019-20 में 18881.60 करोड़ रुपये पहुंच गया. जानकारों का मानना है मोबाइल फोन के निर्यात में यह इजाफा नोएडा में फोन की फैक्ट्री लगने की वजह से हुई है. वहीं इस वर्ष दिल्ली ने 2.88 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया. महाराष्ट्र का 2.04 हजार करोड़ का निर्यात रहा है. कर्नाटक 1.92 करोड़ और बाकी राज्यों ने 1.5 एक करोड़ का निर्यात किया है. इस प्रकार से वर्ष 2019-20 में फोन के निर्यात के मामले में यूपी की देश में 69 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है.
यह भी पढ़ेंः सरकार ने प्रशासक नियुक्ति का फैसला लिया वापस, 20 अप्रैल को होगा चुनाव
मौजूदा सत्र में 12 हजार करोड़ से अधिक का हुआ निर्यात
मौजूदा वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश ने 12724.2 करोड़ रुपये का निर्यात किया है. यह आंकड़ा जनवरी 2021 तक का है. विभाग को उम्मीद है कि 31 मार्च तक का जो आंकड़ा आएगा वह पिछले वर्ष से कम नहीं होगा. यह आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता था, लेकिन कोरोना के चलते उस गति से बढ़ोतरी नहीं हुई. निर्यात विभाग के ज्वॉइंट कमिश्नर पवन अग्रवाल ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश का कुल निर्यात 95981.7 करोड़ का है. उसमें से 12724.2 करोड़ का निर्यात केवल मोबाइल फोन का है.
यूपी में फोन के निर्यात की स्थिति
- वर्ष 2017-18 - 399.71
- वर्ष 2018-19 - 8011.82
- वर्ष 2019-20 - 18881.60
वर्ष 2020-21 - 12724.2 (जनवरी तक)
पिछले चार वर्षों में यूपी में कुल निर्यात की स्थिति
- वर्ष 2016-17 - 84 हजार करोड़
- वर्ष 2017-18 - 88.97 हजार करोड़
- वर्ष 2018-19 -एक लाख 14 हजार करोड़
- वर्ष 2019-20 - एक लाख 20 हजार करोड़
- वर्ष 2020-21 - 95 हजार 981.7 करोड़ (जनवरी तक)