लखनऊ : निगोहां के परसपुर ठठ्ठा गांव में पिता की डांट के बाद सोमवार सुबह घर से निकले किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बांक नाले के किनारे लगे पेड़ की डाल में गमछे के सहारे लटका मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परसपुर ठट्ठा गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि 'उनका छोटा बेटा अंकित रावत सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकला था, वहीं मंगलवार सुबह उनके बेटे अंकित का शव गांव के बाहर बांक नाले के किनारे लगे पेड़ की डाल में गमछे के सहारे लटका मिला. मृतक का बड़ा भाई नीरज बंगलुरू मे रहता है. मृतक अंकित अपने माता-पिता के साथ गांव मे ही रहता था. मजदूरी व खेती किसानी करता था. ग्रामीणों की मानें तो किसी बात को लेकर माता-पिता ने अंकित को डाट दिया था, जिसके बाद वह नाराज होकर घर से बाहर चला गया था और दूसरे दिन उसका शव लटका मिला.'
घटना में परिवारीजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है. मृतक की दो बहन कोमल और काजल है. दोनों का विवाह हो चुका है. भाई की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि आखिर छोटी सी बात के लिए इतना बड़ा कदम कोई कैसे उठा सकता है.
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 'फांसी लगाए जाने की बात स्पष्ट नहीं हो सकी है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ में ससुराल में लटकता मिला दामाद का शव, हत्या की आशंका