लखनऊः राजधानी में तालाब, चरागाह समेत शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोर्चा खोल रखा है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बिजनौर और तेलीबाग तालाबों का निरीक्षण किया.
एक सप्ताह से चल रहा अभियान
जिला प्रशासन ने पिछले एक सप्ताह से जनपद के सभी भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. प्रशासन की टीमें सभी तहसीलों में भू-माफियाओं से अवैध कब्जे मुक्त करा रही हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सरोजनी नगर तहसील का दौरा किया. बता दें, बीते दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर 43 बीघे तालाब पर हो रही अवैध प्लाटिंग को खाली कराकर तालाब बनाए जाने के निर्देश दिए थे.
डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इस शासकीय जमीन को बड़े तालाब के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में जेसीबी मशीन लगाकर काम पूर्ण करने को भी कहा.
पीपीपी मॉडल पर होगा काम
जिलाधिकारी ने कहा कि 43 बीघे की जमीन काफी बड़ी है. इस वजह से पर्यटन विभाग को इसे पीपीपी मॉडल पर बोट क्लब और वॉटर पार्क के रूप में विकसित करने को कहा. इसके साथ-साथ उन्होंने थानाध्यक्ष को अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा.
तेलीबाग इलाके का भी किया निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी ने तेलीबाग स्थित 11वीं के तालाब की भूमि का निरीक्षण किया. यहां पर तालाब की भूमि पर किये गए कब्जे का डिजिटल मैप तैयार करने के निर्देश दिए. यह जमीन नगर निगम के अंतर्गत आती है. इसलिए अवैध कब्जे जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
विकास कार्य में कोई बाधा न आए इस वजह से जिलाधिकारी भू-माफियाओं से अवैध कब्जे मुक्त करा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
लखनऊः भू-माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर बनेगा बोट क्लब और वाटर पार्क - लखनऊ में बनेगा बोट क्लब और वॉटर पार्क
राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भू-माफियाओंं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. प्रशासन की टीमें सभी तहसीलों में भू-माफियाओं से अवैध कब्जे मुक्त करा रही हैं. इस जमीन पर बोट क्लब और वॉटर पार्क बनाया जाएगा.
लखनऊः राजधानी में तालाब, चरागाह समेत शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मोर्चा खोल रखा है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बिजनौर और तेलीबाग तालाबों का निरीक्षण किया.
एक सप्ताह से चल रहा अभियान
जिला प्रशासन ने पिछले एक सप्ताह से जनपद के सभी भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. प्रशासन की टीमें सभी तहसीलों में भू-माफियाओं से अवैध कब्जे मुक्त करा रही हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सरोजनी नगर तहसील का दौरा किया. बता दें, बीते दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर 43 बीघे तालाब पर हो रही अवैध प्लाटिंग को खाली कराकर तालाब बनाए जाने के निर्देश दिए थे.
डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इस शासकीय जमीन को बड़े तालाब के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में जेसीबी मशीन लगाकर काम पूर्ण करने को भी कहा.
पीपीपी मॉडल पर होगा काम
जिलाधिकारी ने कहा कि 43 बीघे की जमीन काफी बड़ी है. इस वजह से पर्यटन विभाग को इसे पीपीपी मॉडल पर बोट क्लब और वॉटर पार्क के रूप में विकसित करने को कहा. इसके साथ-साथ उन्होंने थानाध्यक्ष को अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा.
तेलीबाग इलाके का भी किया निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकारी ने तेलीबाग स्थित 11वीं के तालाब की भूमि का निरीक्षण किया. यहां पर तालाब की भूमि पर किये गए कब्जे का डिजिटल मैप तैयार करने के निर्देश दिए. यह जमीन नगर निगम के अंतर्गत आती है. इसलिए अवैध कब्जे जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
विकास कार्य में कोई बाधा न आए इस वजह से जिलाधिकारी भू-माफियाओं से अवैध कब्जे मुक्त करा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.