ETV Bharat / state

World Blood Donor Day 2021: UP में खून का संकट, रक्तदान पर पाएं यह खास गिफ्ट - डॉ तूलिका चन्द्रा

आज विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) है. यह दिन लोगों में रक्तदान (Blood Donation) के प्रति जागरूकता और उत्साह पैदा करने के लिए मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते खून का संकट (Blood Crisis) छाया हुआ है, जिसे देखते हुए खास पहल की गई है. पढ़ें ये खास रिपोर्ट...

world blood donor day 2021  world blood donor day 2021 theme  world blood donor day  blood donor day 2021 theme  blood crisis in uttar pradesh  blood donation in uttar pradesh  5 thousands test free on blood donation  World Blood Donor Day 2021 Slogan  विश्व रक्तदाता दिवस  विश्व रक्तदाता दिवस महत्व  विश्व रक्तदाता दिवस थीम  विश्व रक्तदाता दिवस 2021  UP में खून का संकट  यूपी की ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक  डॉ तूलिका चन्द्रा  डॉक्टर नीता अग्रवाल
विश्व रक्तदाता दिवस 2021
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 12:52 PM IST

लखनऊ: आज 14 जून यानी कि विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day 2021 ) है. भले ही इसका आभास आपको आम दिन की तरह हो रहा हो, मगर थोड़ी सी पहल कर आप इसे खास बना सकते हैं. यह है रक्तदान (Blood Donation) का संकल्प. ऐसा एक बार करके ही आप चार लोगों का जीवन बचा सकते हैं. साथ ही साथ पांच हजार तक की मुफ्त जांचें भी हो जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट...

22 लाख यूनिट की आवश्यता, 11 लाख यूनिट ही मिला खून
कोरोना की वजह से यूपी के ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक गड़बड़ा गया है. पॉजिटिव से लेकर निगेटिव ग्रुप के कई समूहों के रक्त का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में राज्य में जहां हर वर्ष 22 लाख यूनिट की आवश्यता है, उसके मुकाबले वर्ष 20-21 में 11.6 लाख यूनिट रक्त ही संग्रह हो सका. इससे पहले वर्ष 18-19 में 12.5 लाख, वर्ष 19-20 में 11.6 लाख यूनिट रक्त ही संग्रह रहा.

world blood donor day 2021  world blood donor day 2021 theme  world blood donor day  blood donor day 2021 theme  blood crisis in uttar pradesh  blood donation in uttar pradesh  5 thousands test free on blood donation  World Blood Donor Day 2021 Slogan  विश्व रक्तदाता दिवस  विश्व रक्तदाता दिवस महत्व  विश्व रक्तदाता दिवस थीम  विश्व रक्तदाता दिवस 2021  UP में खून का संकट  यूपी की ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक  डॉ तूलिका चन्द्रा  डॉक्टर नीता अग्रवाल
डॉक्टर नीता अग्रवाल.

कैम्प बढ़ाने पर जोर

डॉक्टर नीता अग्रवाल, ब्लड सेफ्टी ज्वाइंट डायरेक्टर यूपी के मुताबिक, स्वैच्छिक रक्तदान (Voluntary Blood Donation) को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोगों का जीवन बचाने के लिए सभी को साथ देना होगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर छोटे-छोटे कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें रक्तदाता को तय समय पर अलग-अलग बुलाना होगा, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे. एक कैम्प के लिए 2500 रुपये सहायता राशि दी जाती है.

इसे भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं विश्व रक्तदाता दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें


यह जांचें होंगी मुफ्त

केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ. तूलिका चन्द्रा के मुताबिक, रक्तदान करने से व्यक्ति की पांच हजार तक की जांचें फ्री हो जाती हैं. इसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, सिफलिस, मलेरिया, ब्लड ग्रुपिंग, ब्लड एन्टीबॉडी स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच मुफ्त में हो जाती है.

इसे भी पढ़ें: सावधान: कोरोना का 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट है घातक, दवाओं के असर पर भी संशय

UP में ब्लड संग्रह की व्यवस्था

  • सरकारी ब्लड बैंक- 109
  • प्राइवेट ब्लड बैंक- 174
  • चैरिटेबल ब्लड बैंक- 81
  • स्टैंड एलॉन ब्लड बैंक- 12
  • सरकारी ब्लड सेपरेटर यूनिट- 48
  • प्राइवेट ब्लड सेपरेटर यूनिट- 180
  • ब्लड डोनेशन बस- 02
  • ब्लड डोनेशन वैन- 23

लखनऊ: आज 14 जून यानी कि विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day 2021 ) है. भले ही इसका आभास आपको आम दिन की तरह हो रहा हो, मगर थोड़ी सी पहल कर आप इसे खास बना सकते हैं. यह है रक्तदान (Blood Donation) का संकल्प. ऐसा एक बार करके ही आप चार लोगों का जीवन बचा सकते हैं. साथ ही साथ पांच हजार तक की मुफ्त जांचें भी हो जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट...

22 लाख यूनिट की आवश्यता, 11 लाख यूनिट ही मिला खून
कोरोना की वजह से यूपी के ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक गड़बड़ा गया है. पॉजिटिव से लेकर निगेटिव ग्रुप के कई समूहों के रक्त का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में राज्य में जहां हर वर्ष 22 लाख यूनिट की आवश्यता है, उसके मुकाबले वर्ष 20-21 में 11.6 लाख यूनिट रक्त ही संग्रह हो सका. इससे पहले वर्ष 18-19 में 12.5 लाख, वर्ष 19-20 में 11.6 लाख यूनिट रक्त ही संग्रह रहा.

world blood donor day 2021  world blood donor day 2021 theme  world blood donor day  blood donor day 2021 theme  blood crisis in uttar pradesh  blood donation in uttar pradesh  5 thousands test free on blood donation  World Blood Donor Day 2021 Slogan  विश्व रक्तदाता दिवस  विश्व रक्तदाता दिवस महत्व  विश्व रक्तदाता दिवस थीम  विश्व रक्तदाता दिवस 2021  UP में खून का संकट  यूपी की ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक  डॉ तूलिका चन्द्रा  डॉक्टर नीता अग्रवाल
डॉक्टर नीता अग्रवाल.

कैम्प बढ़ाने पर जोर

डॉक्टर नीता अग्रवाल, ब्लड सेफ्टी ज्वाइंट डायरेक्टर यूपी के मुताबिक, स्वैच्छिक रक्तदान (Voluntary Blood Donation) को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोगों का जीवन बचाने के लिए सभी को साथ देना होगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर छोटे-छोटे कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें रक्तदाता को तय समय पर अलग-अलग बुलाना होगा, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे. एक कैम्प के लिए 2500 रुपये सहायता राशि दी जाती है.

इसे भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं विश्व रक्तदाता दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें


यह जांचें होंगी मुफ्त

केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ. तूलिका चन्द्रा के मुताबिक, रक्तदान करने से व्यक्ति की पांच हजार तक की जांचें फ्री हो जाती हैं. इसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, सिफलिस, मलेरिया, ब्लड ग्रुपिंग, ब्लड एन्टीबॉडी स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच मुफ्त में हो जाती है.

इसे भी पढ़ें: सावधान: कोरोना का 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट है घातक, दवाओं के असर पर भी संशय

UP में ब्लड संग्रह की व्यवस्था

  • सरकारी ब्लड बैंक- 109
  • प्राइवेट ब्लड बैंक- 174
  • चैरिटेबल ब्लड बैंक- 81
  • स्टैंड एलॉन ब्लड बैंक- 12
  • सरकारी ब्लड सेपरेटर यूनिट- 48
  • प्राइवेट ब्लड सेपरेटर यूनिट- 180
  • ब्लड डोनेशन बस- 02
  • ब्लड डोनेशन वैन- 23
Last Updated : Jun 14, 2021, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.