लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में गुरुवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया. महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी में जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाओं और पुरुषों को कंबल बांटे गए.
लगातार बढ़ती ठंड गरीबों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. कंबल लेने के लिए दूर-दूर के गांवों से जरूरतमंद यहां पहुंचे थे. तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के नवीपनाह, बड़ी गढ़ी, हसनापुर सहित कई गांवों से पहुंचे बुजुर्गों को 200 कंबल बांटे. इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय के हाथों कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी दिखी. वहीं यह भी कहा गया कि आगे भी जरूरमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा.
तहसीलदार शम्भू शरण ने बताया कि जैसे-जैसे लिस्ट बनती जाएगी, वैसे ही क्रमानुसार गांवों के बुजुर्गों को कंबल वितरित किए जाएंगे और जो बुजुर्ग तहसील नहीं पहुंचने की स्थिति में हैं, उनको उनके गांवों में जाकर कंबल दिया जाएगा.
पिछले 2 सप्ताह से कंबल वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था, जिसमें क्षेत्र की दर्जनों बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरित किए गए थे. पूरे क्षेत्र के गांवों में गरीब, असहाय पात्रों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी लेखपालों को दी गई है.
अजय कुमार राय, उपजिलाधिकारी, लखनऊ