ETV Bharat / state

BJPs Strategy : महिला और दलित वोट बैंक के सहारे लोकसभा चुनावों में बढ़त बनाने की जुगत में भाजपा - महिला और दलित वोट बैंक

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने कील कांटे दुरुस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा प्रदेश संगठन ने अनुसूचित वर्ग सम्मेलन के सहारे महिला और दलित वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की जुगत लगा रही है. अगर ऐसा होता है तो भाजपा का वोट बैंक जरूर बढ़ेगा. देखें विस्तृत खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 7:51 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनावों को अब कुछ माह ही शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बना रहे हैं. देश और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी चुनावों को लेकर कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है. यही कारण है कि वह अपने वोट बैंक को सहेजने के लिए विभिन्न आयोजन कर रही है. पार्टी एक ओर प्रदेशभर में महिला सम्मेलनों का आयोजन कर आधी आबादी को बताना चाहती है कि भाजपा ही वह राजनीतिक दल है, जो महिलाओं के हितों को सबसे आगे रखता है. चाहे नारी शक्ति वंदन यानी महिला आरक्षण की बात हो या मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से मुक्ति दिलाने का मामला. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा महिलाओं के हितों के मुद्दों को ध्यान रखकर कानून बनाने का काम किया है. वहीं प्रदेशभर में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन कर भाजपा दलित मतदाताओं को बताना चाहती है कि वह चाहे प्रतिनिधित्व का मामला हो या सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का दलितों के हितों से कभी समझौता नहीं करती.

यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने राज्य में छह अनुसूचित वर्ग सम्मेलन करने का एलान किया है. इसी क्रम में पहला सम्मेलन हापुड़ में सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित कई मंत्री और पार्टी व मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. अगला सम्मेलन 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में होगा. 28 अक्टूबर को कानपुर, 30 अक्टूबर को प्रयागराज और तीन नवंबर को गोरखपुर में भाजपा अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन होंगे. दो नवंबर को लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस सम्मेलन में जुटेंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 17 अक्टूबर को बुलंदशहर में पहला महिला सम्मेलन होगा. इसके बाद 19 अक्टूबर को हाथरस, 28 अक्टूबर को औरैया, 30 अक्टूबर को मिर्जापुर, दो नवंबर को हरदोई और तीन नवंबर को बलिया में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. भाजपा समझती है कि यदि उसे आधी आबादी यानी महिलाओं का समर्थन मिल जाए और लगभग 21 फीसद दलितों का साथ भी हासिल हो जाए, तो उसे उत्तर प्रदेश में पुराना इतिहास दोहराने से कोई नहीं रोक सकता है.

यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.



भाजपा को प्रदेश की लगभग बीस फीसद सवर्ण आबादी में बड़ी संख्या का समर्थन मिलता रहा है. पार्टी उम्मीद करती है कि इस वर्ग के पास अब भी कोई दूसरा विकल्प नहीं है और इस वर्ग का वोट उन्हें आगे भी मिलता रहेगा. वहीं पिछले लगभग एक दशक से दलितों का भी रुझान भाजपा की ओर हुआ है. कभी दलित वोट बैंक के बल पर चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं मायावती को अब इस वर्ग का समर्थन नहीं मिल रहा है. वहीं केंद्र की भाजपा सरकार कई ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिससे दलितों का रुझान भी भाजपा की ओर बढ़ा है. यही कारण है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से बन पाई. साथ ही केंद्र में भी भाजपा की सरकार को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड समर्थन प्राप्त हुआ. भाजपा की पिछड़ों की राजनीति में भी अच्छी पैठ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाति से आते हैं. भाजपा ने इस वर्ग को प्रतिनिधित्व देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अब यदि महिला विधेयक के बहाने महिलाओं का समर्थन भी भाजपा को मिल जाए तो पार्टी को उत्तर प्रदेश से बड़ी सफलता मिल सकती है. अब जबकि भाजपा को लेकर कांग्रेस पार्टी देशव्यापी गठबंधन बना रही है, ऐसे में सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य अस्सी संसदीय क्षेत्रों वाले उत्तर प्रदेश से जिस पार्टी को बड़ा समर्थन मिलेगा, उसकी राह आसान होना लाजिमी है.

यह भी पढ़ें : Watch : राय के बयान पर केंद्रीय मंत्री बोले- अमेठी में क्या मुंह दिखाएंगे राहुल, रायबरेली सीट भी हारेगी कांग्रेस

यूनिफार्म सिविल कोड पर यूपी भाजपा को मिला 14 बिंदु का एजेंडा, जानिए आगे की रणनीति

लखनऊ : लोकसभा चुनावों को अब कुछ माह ही शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बना रहे हैं. देश और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी चुनावों को लेकर कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है. यही कारण है कि वह अपने वोट बैंक को सहेजने के लिए विभिन्न आयोजन कर रही है. पार्टी एक ओर प्रदेशभर में महिला सम्मेलनों का आयोजन कर आधी आबादी को बताना चाहती है कि भाजपा ही वह राजनीतिक दल है, जो महिलाओं के हितों को सबसे आगे रखता है. चाहे नारी शक्ति वंदन यानी महिला आरक्षण की बात हो या मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से मुक्ति दिलाने का मामला. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा महिलाओं के हितों के मुद्दों को ध्यान रखकर कानून बनाने का काम किया है. वहीं प्रदेशभर में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन कर भाजपा दलित मतदाताओं को बताना चाहती है कि वह चाहे प्रतिनिधित्व का मामला हो या सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का दलितों के हितों से कभी समझौता नहीं करती.

यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने राज्य में छह अनुसूचित वर्ग सम्मेलन करने का एलान किया है. इसी क्रम में पहला सम्मेलन हापुड़ में सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित कई मंत्री और पार्टी व मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. अगला सम्मेलन 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में होगा. 28 अक्टूबर को कानपुर, 30 अक्टूबर को प्रयागराज और तीन नवंबर को गोरखपुर में भाजपा अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन होंगे. दो नवंबर को लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस सम्मेलन में जुटेंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 17 अक्टूबर को बुलंदशहर में पहला महिला सम्मेलन होगा. इसके बाद 19 अक्टूबर को हाथरस, 28 अक्टूबर को औरैया, 30 अक्टूबर को मिर्जापुर, दो नवंबर को हरदोई और तीन नवंबर को बलिया में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. भाजपा समझती है कि यदि उसे आधी आबादी यानी महिलाओं का समर्थन मिल जाए और लगभग 21 फीसद दलितों का साथ भी हासिल हो जाए, तो उसे उत्तर प्रदेश में पुराना इतिहास दोहराने से कोई नहीं रोक सकता है.

यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.



भाजपा को प्रदेश की लगभग बीस फीसद सवर्ण आबादी में बड़ी संख्या का समर्थन मिलता रहा है. पार्टी उम्मीद करती है कि इस वर्ग के पास अब भी कोई दूसरा विकल्प नहीं है और इस वर्ग का वोट उन्हें आगे भी मिलता रहेगा. वहीं पिछले लगभग एक दशक से दलितों का भी रुझान भाजपा की ओर हुआ है. कभी दलित वोट बैंक के बल पर चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं मायावती को अब इस वर्ग का समर्थन नहीं मिल रहा है. वहीं केंद्र की भाजपा सरकार कई ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिससे दलितों का रुझान भी भाजपा की ओर बढ़ा है. यही कारण है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से बन पाई. साथ ही केंद्र में भी भाजपा की सरकार को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड समर्थन प्राप्त हुआ. भाजपा की पिछड़ों की राजनीति में भी अच्छी पैठ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाति से आते हैं. भाजपा ने इस वर्ग को प्रतिनिधित्व देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अब यदि महिला विधेयक के बहाने महिलाओं का समर्थन भी भाजपा को मिल जाए तो पार्टी को उत्तर प्रदेश से बड़ी सफलता मिल सकती है. अब जबकि भाजपा को लेकर कांग्रेस पार्टी देशव्यापी गठबंधन बना रही है, ऐसे में सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य अस्सी संसदीय क्षेत्रों वाले उत्तर प्रदेश से जिस पार्टी को बड़ा समर्थन मिलेगा, उसकी राह आसान होना लाजिमी है.

यह भी पढ़ें : Watch : राय के बयान पर केंद्रीय मंत्री बोले- अमेठी में क्या मुंह दिखाएंगे राहुल, रायबरेली सीट भी हारेगी कांग्रेस

यूनिफार्म सिविल कोड पर यूपी भाजपा को मिला 14 बिंदु का एजेंडा, जानिए आगे की रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.