लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को उत्तर प्रदेश में खूब समर्थन मिला है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा शुरू किए गए इंडिया सपोर्ट CAA हैशटैग की मुहिम को यूपी के लोगों का खूब साथ मिला है. बीजेपी के मिस्ड कॉल अभियान के माध्यम से प्रदेश में 35 लाख लोग जुड़े और CAA का समर्थन किए.
बीजेपी ने कई तरह के चलाए अभियान
भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में बड़े स्तर पर तमाम तरह के अभियान चलाए. बूथ स्तर और मंडल स्तर पर भाजपा ने जहां पद यात्रा निकालने का काम किया, वहीं बुद्धिजीवियों से संपर्क और संवाद भी पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा किया गया.
CAA पर फैली भ्रांतियों को दूर करने का किया गया प्रयास
योगी सरकार के मंत्री और केंद्र सरकार के मंत्रियों की तरफ से भी तमाम बड़े अभियान चलाए गए और लोगों को CAA को लेकर फैले भ्रम को दूर करने पर चर्चा की गई. उन्हें जानकारी देने का काम किया गया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने मिस्ड कॉल के माध्यम से भी लोगों से समर्थन मांगा, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 35 लाख लोगों ने मिस कॉल करके CAA का समर्थन किया.
भारतीय जनता पार्टी ने तमाम स्तरों पर अभियान चलाकर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जानकारी दी. पार्टी ने जो इंडिया सपोर्ट सीएए की मुहिम चलाई थी, उसे भी लोगों को खूब साथ मिला और मिस्ड कॉल के माध्यम से 35 लाख लोगों ने अपना समर्थन बीजेपी को दिया.
-गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री, यूपी भाजपा
ये भी पढ़ें: योगी लाएंगे प्रस्ताव, अब यूपी के शॉपिंग मॉलों में बिकेगी शराब
भारतीय जनता पार्टी की इस मुहिम को उत्तर प्रदेश में खूब साथ मिला और चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. बीजेपी नेताओं के मुताबिक 35 लाख लोगों ने मिस्ड कॉल करके नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है और यह मुहिम अभी भी जारी है.