लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नंदिनी एनक्लेव की पांचवी मंजिल पर रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक शुक्ला ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह पन्नों का सुसाइड नोट, पिस्टल और एक रेजर ब्लेड बरामद की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है. पुलिस का कहना है कि यदि परिजन लिखित शिकायत करेंगे तो आगे की कार्यवाही की जाएगी.
![इसी नंदिनी एनक्लेव में रहता था भाजपा कार्यकर्ता.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-bjp-imply-sucide-in-house-raw-up10105_25102021140111_2510f_1635150671_320.jpg)
मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले अभिषेक शुक्ला (39) पुत्र रामजी शुक्ला सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स रेजिडेंट R1 में कमरा नंबर 404 में पत्नी के साथ रहते थे. अभिषेक का कुछ माह पहले पत्नी से विवाद हो गया था. उसके बाद से ही वह यह फ्लैट छोड़कर नंदिनी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल के कमरा नंबर 501 में रहने लगे थे. इस अपार्टमेंट में उनके साथ दोस्त भी रहते थे. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त उनके साथ कमरे में मित्र पवन मौजूद था. उसी ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी.
![लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता की खुदकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-bjp-imply-sucide-in-house-raw-up10105_25102021140111_2510f_1635150671_276.jpg)
मालूम हुआ कि अभिषेक शुक्ला राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला के भतीजे थे. इसके साथ ही वह भाजपा के सदस्य भी थे. इतना ही नहीं वह रिलायंस कंपनी में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे.
ये भी पढ़ेंः सीएम अरविंद केजरीवाल को झटका, सुलतानपुर के MP-MLA कोर्ट ने खारिज की केस वापसी की अर्जी
एसीपी गोसाईगंज सुनीता चौधरी की मानें तो मृतक अभिषेक शुक्ला ने सुसाइड करने से पहले मां को व्हाट्सएप के जरिए आत्महत्या करने की जानकारी दी थी. मां के द्वारा कुछ परिचितों को उनके आवास पर भेजकर समझाने की बात कही गई थी लेकिन जब तक उसके परिचित घर पहुंचते उससे पहले ही उन्होंने छह पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि सुसाइड में मृतक ने अपनी पत्नी से विवाद दर्शाया है. मृतक की एक बेटी है. उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.