लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल 14 नवंबर को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वैश्य समाज का सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा सुनील बंसल भी शिरकत करेंगे.
सम्मेलन का दायित्व नरेश अग्रवाल ने अपने करीबी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को सौंपा है. सम्मेलन प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा. इसके लिए प्रदेश भर में व्यापारी समाज को एकजुट करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन ना केवल उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रति व्यापारियों की निष्ठा का परिचय होगा, बल्कि सम्मेलन वैश्य समाज में नरेश अग्रवाल की लोकप्रियता और उनकी ताकत का भी प्रतीक बनेगा.
सम्मेलन के लिए रविवार का दिन चुना गया है. इस दिन अधिकांश जिलों में बाजार में बंद रहती हैं. सम्मेलन में सबसे अधिक भीड़ लखनऊ के बाद हरदोई और बहराइच से जुटाने की तैयारी है. साथ ही पड़ोसी जिलों बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली पर भी पार्टी फोकस कर रही है. दावा है कि सम्मेलन में 10,000 से अधिक लोग जुड़ेंगे. सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. यह सम्मेलन ऐसे समय पर आयोजित किया जा रहा है, जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. नरेश अग्रवाल के बेटे को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद, नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह पहला कार्यक्रम है. इसको लेकर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 8 बिजनेस कॉरिडोर, पीएम करेंगे शुभारंभ
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है. सम्मेलन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 14 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा. इसमें प्रदेश के सभी जिलों से व्यापारियों की भीड़ जुटेगी. इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं के साथ-साथ उनकी राजनीतिक भागीदारी पर भी चर्चा की जाएगी. प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं, इस दृष्टि से भी यह सम्मेलन महत्वपूर्ण है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप