लखनऊ: लड़कियों की विवाह की आयु न्यूनतम 21 वर्ष किए जाने के नरेंद्र मोदी सरकार के प्रस्ताव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. स्वतंत्र देव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद की मानसिकता तालिबानी है. लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष किए जाने को लेकर मोदी सरकार का प्रस्ताव बहुत अच्छा है. इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के इस बयान के साथ खड़ी है.
दरअसल, सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मोदी सरकार का यह निर्णय अच्छा नहीं है. शादी से पहले अगर लड़कियां ज्यादा पढ़ लिख जाएंगी तो नुकसान होगा. बर्क के इस बयान के बाद लगातार कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जिससे समाजवादी पार्टी खुद को घिरा पा रही है. ऐसे मौके पर भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं रही और खुद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आगे आकर बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी आज शाहजहांपुर में, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास
स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया और उसमें लिखा कि मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से तालिबानी मानसिकता के लोग बहुत परेशान हैं. समाजवादी पार्टी की विचारधारा हमेशा से महिला विरोधी रही है. सपा सांसद के बयान बेहद शर्मनाक है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि इस तरह की बयानबाजी उसे समाजवादी पार्टी का महिला विरोधी चरित्र सामने आ रहा है. उनको इसका भुगतान जनता जरूर देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप