ETV Bharat / state

..तो क्या जनता दरबार में इस रणनीति के सहारे चुनावी वैतरणी पार कर जाएगी भाजपा ?

भाजपा नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने को लेकर जहां बूथ स्तर तक अभियान चलाने की बात कही है, वहीं जनप्रतिनिधियों को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को लेकर 'पोल खोल अभियान' चलाने का फैसला भी किया है.

जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 5:00 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को आखिरी रूप देने में जुटी हुई है. इसके तहत भाजपा चुनाव के दौरान जनता से प्रभावी संपर्क व संवाद के साथ ही विपक्ष की पोल खोलने को लेकर विशेष अभियान चलाने की रणनीति पर काम कर रही है.

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को जन-जन तक पहुंचने और पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देने का जिम्मा दिया है. इसके अलावा विपक्ष की भूमिका को लेकर संवाद करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
जनता के बीच जाएंगे भाजपा सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि

भाजपा नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन तंत्र को मजबूत करने को लेकर बूथ स्तर तक अभियान चलाने की बात कही है. वहीं, जनप्रतिनिधियों को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने और विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को लेकर 'पोल खोल अभियान' चलाने का निर्देश भी दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद आशीर्वाद यात्रा निकालकर अपने संसदीय क्षेत्र में संवाद करेंगे और लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे.


'इरादे नेक-काम अनेक' के नाम से तैयार की गई बुकलेट

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में एक बुकलेट भी तैयार की गई है. इसका टाइटल है- 'इरादे नेक काम अनेक'. इसके माध्यम से सरकार के कामकाज और उपलब्धियों का पूरा ब्योरा आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर भी इसमें एक तस्वीर लगाई गई है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाॅक प्रमुख सहित अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा


16 अगस्त से शुरू होंगे अभियान

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सांसद 16 अगस्त से जनता के बीच जाएंगे. सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे. कोरोना के संकट काल के दौरान जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने काम किया, सेवा ही संगठन के नाम से अभियान चलाकर लोगों का सहयोग किया, उसकी जानकारी भी भाजपा कार्यकर्ता जनता को देंगे.

जनता को यह भी बताया जाएगा कि भाजपा के अलावा दूसरे राजनीतिक दल के नेता संकट काल के दौरान किस प्रकार अपने घरों में रहे और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए. वहीं, इस विषम परिस्थिति में भी बीजेपी कार्यकर्ता लगातार लोगों की सेवा में जुटे रहे, इस मुद्दे को भी आम लोगों के सामने रखा जाएगा.


लोगों को करेंगे जागरूक

कोविड-19 वैक्सीनेशन किसानों की समस्याओं को लेकर भी लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के दिशा-निर्देश पार्टी नेतृत्व द्वारा जनप्रतिनिधियों को दिए गए हैं. 16 अगस्त से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएंगे. कोरोना वैक्सीन व किसानों की समस्याओं पर जिस प्रकार से विपक्षी दल किसान आंदोलन को हवा दे रहे हैं, उसे लेकर भी पार्टी अपने अभियान में लोगों को जानकारी देगी. किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को भी जनता के सामने रखा जाएगा.

अभियान का यह होगा कार्यक्रम

- 4 अगस्त को सभी मंडलों में भाजपा की बैठक होगी.

- 5 अगस्त को अन्य महोत्सव के अंतर्गत सभी 80 हजार राशन की दुकानों पर गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण होगा. इसमें भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

- 9 से 15 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्रों की बैठक होगी. 16 से 18 अगस्त तक नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नवनियुक्त मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी.

- 18 से 25 सितंबर तक बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा और 15 सितंबर से पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी जो संगठन तंत्र को निचले स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे.

- सितंबर महीने में ही नगर पालिका नगर पंचायत और नगर निगम पार्षदों की बैठक आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें : मेडिकल कोर्स में आरक्षण : मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- चुनावी फायदे के लिए किया ये फैसला

नए मंत्रियों को जिम्मेदारी, खुली जीप में निकालेंगे जन 'आशीर्वाद यात्रा'

पिछले दिनों नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उन्हें और अन्य सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर 16 अगस्त से जनता के बीच जाने का टाॅस्क दिया गया है.

सभी सांसदों व नए मंत्रियों को उनके क्षेत्रों में खुली जीप यानी खुले वाहनों से भ्रमण के लिए कहा गया है. सांसदों से कहा गया है कि वह सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और मिशन 2022 को लेकर बेहतर ढंग से काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कामकाज के आधार पर उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बना सके.

..तो जनता दरबार में 'पोलखोल' की रणनीति के सहारे चुनावी वैतरणी पार करेगी भाजपा


विपक्षी दलों की नकारात्मक भूमिका भी जनता को बताने की जिम्मेदारी

भाजपा की नई रणनीति के तहत विपक्षी दलों की नकारात्मक भूमिका का मुद्दा भी जनता के बीच ले जाना है. जनता को विपक्ष के करतूतों की जानकारी दी जाएगी. जनता को यह भी बताया जाएगा कि कोरोना संकट के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने किस प्रकार से सेवा कार्य किया वहीं विपक्षी दल के नेता अपने घर से बाहर तक निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को विपक्ष को घेरने के लिए 16 अगस्त से इस अभियान को शुरू करने को कहा गया है.


आतंकियों की हमदर्दी क्यों, जनता को बतानी है सच्चाई

भाजपा सांसद अभियान के अंतर्गत विपक्षी नेताओं द्वारा संसद सत्र को बाधित करने और आतंकियों को फंडिंग देने के मुद्दे पर वॉकआउट करने सहित तमाम अन्य मुद्दों पर जनता के बीच सच्चाई बताने की भी बात कही गई है.

जनता को यह बताया जाएगा कि विपक्षी नेता किस प्रकार से आतंकवादियों की पैरवी कर रहे हैं. आखिर आतंकवादियों से इन लोगों को किस प्रकार की हमदर्दी है कि उनके पक्ष में संसद सत्र को बाधित करने का काम कर रहे हैं. यह सब जनता को बताया जाएगा.


अपने काम के दम पर जनता के बीच जाएंगे : भाजपा प्रवक्ता

यूपी भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के एजेंडे पर राजनीति करती है. हम अपने सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता से वोट की अपील करेंगे. भाजपा समय-समय पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाती रही है. जनता से संपर्क और संवाद करने का काम हम लगातार करते रहे हैं.

कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा दल रहा जो जनता के सुख-दुख में साथ था. भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक व अन्य जनपद में जन-जन के बीच जाएंगे और सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे. इसके अलावा विपक्ष ने जो प्रोपेगेंडा फैला रखा है, उसकी भी जनता को जानकारी देंगे.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को आखिरी रूप देने में जुटी हुई है. इसके तहत भाजपा चुनाव के दौरान जनता से प्रभावी संपर्क व संवाद के साथ ही विपक्ष की पोल खोलने को लेकर विशेष अभियान चलाने की रणनीति पर काम कर रही है.

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को जन-जन तक पहुंचने और पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देने का जिम्मा दिया है. इसके अलावा विपक्ष की भूमिका को लेकर संवाद करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
जनता के बीच जाएंगे भाजपा सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि

भाजपा नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन तंत्र को मजबूत करने को लेकर बूथ स्तर तक अभियान चलाने की बात कही है. वहीं, जनप्रतिनिधियों को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने और विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को लेकर 'पोल खोल अभियान' चलाने का निर्देश भी दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद आशीर्वाद यात्रा निकालकर अपने संसदीय क्षेत्र में संवाद करेंगे और लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे.


'इरादे नेक-काम अनेक' के नाम से तैयार की गई बुकलेट

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में एक बुकलेट भी तैयार की गई है. इसका टाइटल है- 'इरादे नेक काम अनेक'. इसके माध्यम से सरकार के कामकाज और उपलब्धियों का पूरा ब्योरा आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर भी इसमें एक तस्वीर लगाई गई है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, राज्यसभा सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाॅक प्रमुख सहित अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा
जनता 'दरबार' में 'पोलखोल' की रणनीति से चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में भाजपा


16 अगस्त से शुरू होंगे अभियान

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सांसद 16 अगस्त से जनता के बीच जाएंगे. सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे. कोरोना के संकट काल के दौरान जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने काम किया, सेवा ही संगठन के नाम से अभियान चलाकर लोगों का सहयोग किया, उसकी जानकारी भी भाजपा कार्यकर्ता जनता को देंगे.

जनता को यह भी बताया जाएगा कि भाजपा के अलावा दूसरे राजनीतिक दल के नेता संकट काल के दौरान किस प्रकार अपने घरों में रहे और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाए. वहीं, इस विषम परिस्थिति में भी बीजेपी कार्यकर्ता लगातार लोगों की सेवा में जुटे रहे, इस मुद्दे को भी आम लोगों के सामने रखा जाएगा.


लोगों को करेंगे जागरूक

कोविड-19 वैक्सीनेशन किसानों की समस्याओं को लेकर भी लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के दिशा-निर्देश पार्टी नेतृत्व द्वारा जनप्रतिनिधियों को दिए गए हैं. 16 अगस्त से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएंगे. कोरोना वैक्सीन व किसानों की समस्याओं पर जिस प्रकार से विपक्षी दल किसान आंदोलन को हवा दे रहे हैं, उसे लेकर भी पार्टी अपने अभियान में लोगों को जानकारी देगी. किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को भी जनता के सामने रखा जाएगा.

अभियान का यह होगा कार्यक्रम

- 4 अगस्त को सभी मंडलों में भाजपा की बैठक होगी.

- 5 अगस्त को अन्य महोत्सव के अंतर्गत सभी 80 हजार राशन की दुकानों पर गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण होगा. इसमें भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

- 9 से 15 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्रों की बैठक होगी. 16 से 18 अगस्त तक नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नवनियुक्त मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी.

- 18 से 25 सितंबर तक बूथ समितियों का सत्यापन किया जाएगा और 15 सितंबर से पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी जो संगठन तंत्र को निचले स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे.

- सितंबर महीने में ही नगर पालिका नगर पंचायत और नगर निगम पार्षदों की बैठक आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें : मेडिकल कोर्स में आरक्षण : मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- चुनावी फायदे के लिए किया ये फैसला

नए मंत्रियों को जिम्मेदारी, खुली जीप में निकालेंगे जन 'आशीर्वाद यात्रा'

पिछले दिनों नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, उन्हें और अन्य सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर 16 अगस्त से जनता के बीच जाने का टाॅस्क दिया गया है.

सभी सांसदों व नए मंत्रियों को उनके क्षेत्रों में खुली जीप यानी खुले वाहनों से भ्रमण के लिए कहा गया है. सांसदों से कहा गया है कि वह सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और मिशन 2022 को लेकर बेहतर ढंग से काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कामकाज के आधार पर उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बना सके.

..तो जनता दरबार में 'पोलखोल' की रणनीति के सहारे चुनावी वैतरणी पार करेगी भाजपा


विपक्षी दलों की नकारात्मक भूमिका भी जनता को बताने की जिम्मेदारी

भाजपा की नई रणनीति के तहत विपक्षी दलों की नकारात्मक भूमिका का मुद्दा भी जनता के बीच ले जाना है. जनता को विपक्ष के करतूतों की जानकारी दी जाएगी. जनता को यह भी बताया जाएगा कि कोरोना संकट के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने किस प्रकार से सेवा कार्य किया वहीं विपक्षी दल के नेता अपने घर से बाहर तक निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को विपक्ष को घेरने के लिए 16 अगस्त से इस अभियान को शुरू करने को कहा गया है.


आतंकियों की हमदर्दी क्यों, जनता को बतानी है सच्चाई

भाजपा सांसद अभियान के अंतर्गत विपक्षी नेताओं द्वारा संसद सत्र को बाधित करने और आतंकियों को फंडिंग देने के मुद्दे पर वॉकआउट करने सहित तमाम अन्य मुद्दों पर जनता के बीच सच्चाई बताने की भी बात कही गई है.

जनता को यह बताया जाएगा कि विपक्षी नेता किस प्रकार से आतंकवादियों की पैरवी कर रहे हैं. आखिर आतंकवादियों से इन लोगों को किस प्रकार की हमदर्दी है कि उनके पक्ष में संसद सत्र को बाधित करने का काम कर रहे हैं. यह सब जनता को बताया जाएगा.


अपने काम के दम पर जनता के बीच जाएंगे : भाजपा प्रवक्ता

यूपी भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के एजेंडे पर राजनीति करती है. हम अपने सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता से वोट की अपील करेंगे. भाजपा समय-समय पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाती रही है. जनता से संपर्क और संवाद करने का काम हम लगातार करते रहे हैं.

कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा दल रहा जो जनता के सुख-दुख में साथ था. भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक व अन्य जनपद में जन-जन के बीच जाएंगे और सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करेंगे. इसके अलावा विपक्ष ने जो प्रोपेगेंडा फैला रखा है, उसकी भी जनता को जानकारी देंगे.

Last Updated : Jul 30, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.