लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने मतगणना को लेकर भाजपा को पूरी तरह से आश्वस्त बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन होकर चुनाव लड़ रहा था. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 73 प्लस सीटें जीतने जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के लिए मतदान किया है. चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में आने वाले हैं. पार्टी को उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है. इसलिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं और उन्होंने खुशी मनाने की तैयारी कर ली है.
पार्टी मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सभी जिलों के मतगणना केंद्रों पर नजर रखेगा. अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. राठौर ने कहा कि पार्टी मुख्यालय पर एलईडी लगाया गया है ताकि मतगणना की डिटेल यहां के लोगों को मिलती रहे.