लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस की जो फर्स्ट फैमिली है वह पॉलीटिकल टूरिज्म करती है और प्रियंका गांधी का यह जो सोनभद्र दौरा है वह भी उसी का हिस्सा है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने प्रियंका पर साधा निशाना -
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रियंका गांधी का यह जो सोनभद्र दौरा है वह पॉलीटिकल टूरिज्म का हिस्सा है. उत्तर प्रदेश की सरकार उम्भा गांव की घटना पर गंभीर है और वह जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने घटना के बाद से न सिर्फ पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाई है बल्कि मुआवजा भी दिया और इस घटनाक्रम के जो भी लोग दोषी हैं राज्य सरकार और प्रशासन की तरफ से उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की गई है और उन्हें सलाखों के पीछे डाला गया है.
गरीबों की जमीन हड़पने का काम किया गया, जिसके लिए जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है. जांच की जा रही है आगे जो भी लोग दोषी होंगे उन्हें भी बख्शने का काम राज्य सरकार नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें: सोनभद्र: प्रियंका ने कहा भाजपा सरकार में लोगों को किया जा रहा है परेशान
सोनभद्र की घटना के बाद राज्य सरकार की तरफ से एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई. इसके बाद तमाम अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित भी किया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटनाक्रम के पीछे कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था.