ETV Bharat / state

लखनऊ: अब साबित हो गया कि अखिलेश यादव भ्रष्टाचारियों के साथ: चंद्रमोहन

अखिलेश यादव के आजम खान से मिलने जेल जाने पर, भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है, कि अखिलेश यादव आजम खान से मिलकर और उनके साथ खड़े होकर यह साबित कर दिए हैं, कि वो भ्रष्टाचारियों के साथ हैं.

etv bharat
लखनऊ: बीजेपी प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने सपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:36 PM IST

लखनऊ: आजम खां से जेल में मिलने पर बीजेपी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है, कि समाजवादी पार्टी हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रही है, और पार्टी के मुखिया ने एक बार फिर वही काम किया है.

लखनऊ: बीजेपी प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने सपा पर साधा निशाना

भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा, कि भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायालय के निर्देश पर आजम खां का पूरा परिवार जेल गया है. उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता हाईकोर्ट के निर्देश पर समाप्त की गई है.

भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है सपा- चंद्रमोहन

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पूरे परिवार ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है, धोखाधड़ी की है, संविधान को नजरअंदाज किया. संविधान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया. गरीबों के हक को छीनने का उन्हें दबाने का काम किया. इसलिए उनका पूरा परिवार जेल गया.


आगे उन्होंने कहा, कि ऐसे में अखिलेश यादव जिस प्रकार से जेल जाकर आजम खान से मुलाकात किए, उनके जेल जाने को लेकर सवाल सवाल खड़े किए, इससे साबित होता है कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था और संविधान पर विश्वास नहीं है. वह भ्रष्टाचारियों के साथ हैं. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का संरक्षण करती है. इस बात से यह साबित हो गया है.


इसे भी पढ़ें: खनन घोटाला मामला: IAS अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी ED

लखनऊ: आजम खां से जेल में मिलने पर बीजेपी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है, कि समाजवादी पार्टी हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रही है, और पार्टी के मुखिया ने एक बार फिर वही काम किया है.

लखनऊ: बीजेपी प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने सपा पर साधा निशाना

भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा, कि भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायालय के निर्देश पर आजम खां का पूरा परिवार जेल गया है. उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता हाईकोर्ट के निर्देश पर समाप्त की गई है.

भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है सपा- चंद्रमोहन

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पूरे परिवार ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है, धोखाधड़ी की है, संविधान को नजरअंदाज किया. संविधान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया. गरीबों के हक को छीनने का उन्हें दबाने का काम किया. इसलिए उनका पूरा परिवार जेल गया.


आगे उन्होंने कहा, कि ऐसे में अखिलेश यादव जिस प्रकार से जेल जाकर आजम खान से मुलाकात किए, उनके जेल जाने को लेकर सवाल सवाल खड़े किए, इससे साबित होता है कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था और संविधान पर विश्वास नहीं है. वह भ्रष्टाचारियों के साथ हैं. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का संरक्षण करती है. इस बात से यह साबित हो गया है.


इसे भी पढ़ें: खनन घोटाला मामला: IAS अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी ED

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.