लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में मचे सियासी हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारी में भी जुट गई है. यही वजह है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने योगी सरकार के मंत्रियों से स्पष्ट कह दिया है कि अगले छह महीने आप लोगों के बीच जाएं और उनसे संपर्क बढ़ाएं. ताकि हम उनका चुनावी मिजाज का आंकलन कर सकें. उन्होंने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुलाई गई मंत्रिपरिषद की बैठक में भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यह भी कहा कि आप जनता की चाय पीने की जगह जनता को चाय पिलाएं, क्योंकि आपके चाय पीने का वक्त निकल चुका है. दरअसल, बैठक तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई थी, लेकिन चर्चा के केंद्र में स्वतंत्र देव सिंह आ गए.
सरकार और संगठन मिलकर चुनावी तैयारी में जुटेंगे
दिल्ली से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर लखनऊ पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मंत्रिमंडल के बाद मंत्रिपरिषद की अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में सीएम योगी के साथ ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने भी मंत्रियों को सम्बोधित किया था. बैठक में तय हुआ है कि सरकार और संगठन मिलकर चुनावी तैयारी में जुटेंगे. प्रदेश नेतृत्व की तरफ से स्पष्ट कह दिया गया है कि अब हमारे पास समय नहीं है. इसलिए बचे हुए समय में मंत्री संगठन के साथ सामंजस्य बनाकर जमीन पर काम करें. जनता के बीच मौजूद रहें, राशन की दुकान, सीएचसी, पीएचसी से लेकर ब्लॉक स्तर तक अपनी सक्रियता बढ़ाएं. लोगों के साथ संपर्क स्थापित करें. ताकि प्रदेश में सत्ता वापसी की जा सके. इस बैठक में मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष का यह निर्देश कोरोना महामारी के दौरान यूपी सरकार को लेकर जनता के बीच बढ़ी नाराजगी को जाहिर करता है. क्योंकि, अधिकांश जिलों में लोग ऑक्सीजन, बेड और दवा की कमी की समस्या से जूझ रहे थे. हालांकि, सरकारी प्रयास तो जारी थे, लेकिन इतने नहीं कि कोरोना के बेहिसाब बढ़ते संक्रमितों का पर्याप्त इलाज कर सकें.
बैठक में पंचायत चुनाव पर भी हुई चर्चा
सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में सक्रियता बढ़ाने को कहा है. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि विधानसभा चुनाव बेहद करीब है. इसलिए अब से लेकर चुनाव आने तक मजबूती से जुटना है. बचे हुए कार्यों को तेजी से कराया जाए. मंत्री जमीन पर जाकर काम करें.
इस प्लान से चुनाव तैयारी में उतरेगी भाजपा
योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सभी प्रभारी मंत्री जून-जुलाई में प्रवास करेंगे. सभी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में प्रत्येक ब्लॉक तक पहुंच बढ़ाने की बात कही गई है. मंत्री ब्लॉकों में भी प्रवास करेंगे एक दिन में दो ब्लॉक का प्रवास करेंगे.
-विकास कार्य स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण, गोद लिए पीएचसी, सीएचसी की समीक्षा करेंगे. मंत्रियों को सेवा कार्य, स्वच्छता, वृक्षारोपण और वैक्सीन कैंप में भी जाना होगा.
-संगठन, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री जैसे पदाधिकारियों, छोटे समूह की बैठक करने के लिए भी मंत्रियों को कहा गया है. इसके अलावा कोरोना के कारण निधन हुए कार्यकर्ताओं के घर जाना है. उनसे संपर्क करना होगा. मंत्री उन्हें आश्वासन देंगे कि सरकार और संगठन उनके साथ खड़ी है.
-ब्लॉक में निवास करने वाले प्रभावी मतदाताओं से वार्ता करने के लिए कहा गया है. मसलन जो क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग होंगे, उनसे मंत्रियों को वार्ता करनी होगी.
संगठन और सरकार साथ चलेगी
-संगठन को साथ लेकर चलने की बात कही गयी है. अपना प्रवास कार्यक्रम जिला संगठन से वार्ता करके ही मंत्रियों को तय करना होगा. जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ मंत्री बैठक करेंगे. संगठन को नजरअंदाज नहीं करेंगे.
-सभी मंत्रियों को कोटे की दुकानों पर जाकर निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है. उन्हें देखना होगा कि सभी लोगों को समय पर अनाज मिल जा रहा है या फिर कोई उन्हें असुविधा हो रही है. अगर कोई शिकायत मिल रही है तो उसका निराकरण किया जाए. जरूरत हो तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
-प्रभारी मंत्रियों को कहा गया है कि 23 जून को योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. उसके लिए प्रोटोकॉल जारी किया जाएगा. उस प्रोटोकाल के तहत ही कार्यक्रम आयोजित होंगे.
-उन्होंने बताया कि 23 जून से 6 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 27 जून को पीएम की मन की बात हर बूथ पर सुना जाएगा. प्रभारी मंत्री भी किसी एक बूथ पर मौजूद रहकर पीएम के मन की बात सुनेंगे.