लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या को दुखद बताते हुए उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं. बीजेपी ने दावा किया है कि कमलेश तिवारी के हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़ेगी.
इसे भी पढ़ें-पत्नी ने लम्बी आयु के लिए रखा व्रत, पति ने गिफ्ट में दिया मौत
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उनके समर्थक ने कई इलाकों में दुकानें बंद करा कर हत्यारों की गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग की है.