लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों को तोड़ने के बाद से मायावती कांग्रेस पर हमलावर हैं. बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस को धोखेबाज बताया और कहा कि कांग्रेस साम्प्रदायिक पार्टियों के खिलाफ आंदोलन नहीं कर रही है. इस वजह से साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस और बसपा के झगड़े को लेकर चुटकी ली.
धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया
मायावती ने मंगलवार को कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने बीएसपी के विधायकों को तोड़कर धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है. यह बीएसपी मूवमेंट के साथ विश्वासघात है. यह तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही है.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट
बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को एक बार फिर ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस पार्टी की दोगली नीति की वजह से ही देश में सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी सांप्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय इसके विरुद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही ज्यादातर कमजोर करने में लगी है. मायावती ने जनता को कांग्रेस से सावधान रहने के लिए आगाह किया है.
इसे भी पढ़ें-6 बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर ट्वीट कर बोलीं मायावती, गैर भरोसेमंद और धोखेबाज है कांग्रेस