लखनऊ: कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश भर में बंद के दौरान मेहनत मजदूरी कर पेट भरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में ऐसे लोगों की मदद के लिए राजधानी लखनऊ में हर घर अन्न पहुंचाने की शुरुआत की गई है. मिशन की शुरुआत बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मैथिलीशरण गुप्त, वार्ड पार्षद दिलीप श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों द्वारा की गई.
मरीज और तीमारदारों को दिया खाने का सामान
'हर घर अन्न' मिशन के तहत आज दूसरे दिन इंदिरानगर के हॉस्पिटल में मरीज और तीमारदारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मानवता के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में नीतू सिंह, पवन अग्रवाल, कीर्ति चौधरी, हिमांशु गुप्ता, पुनित चतुर्वेदी ने सहयोग दिया. इस दौरान खास बात यह रही कि इस मिशन में लगातार लोग हिस्सा लेते दिखे और गरीब और असहायों की मदद के लिए आगे आए. मिशन के जरिए जरूरतमंद लोगों के घर-घर पर आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, नमक और बिस्किट से लेकर आलू तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने शुरू किया मिशन 'हर घर अन्न', सहयोग में सड़कों पर उतरे लोग
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेश के बाद शहर के लोग भी सक्रिय दिख रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रवक्ता थिलीशरण गुप्त ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हर घर अन्न पहुंचाने की शुरुआत की है.
लखनऊ: कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश भर में बंद के दौरान मेहनत मजदूरी कर पेट भरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में ऐसे लोगों की मदद के लिए राजधानी लखनऊ में हर घर अन्न पहुंचाने की शुरुआत की गई है. मिशन की शुरुआत बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मैथिलीशरण गुप्त, वार्ड पार्षद दिलीप श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों द्वारा की गई.
मरीज और तीमारदारों को दिया खाने का सामान
'हर घर अन्न' मिशन के तहत आज दूसरे दिन इंदिरानगर के हॉस्पिटल में मरीज और तीमारदारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मानवता के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में नीतू सिंह, पवन अग्रवाल, कीर्ति चौधरी, हिमांशु गुप्ता, पुनित चतुर्वेदी ने सहयोग दिया. इस दौरान खास बात यह रही कि इस मिशन में लगातार लोग हिस्सा लेते दिखे और गरीब और असहायों की मदद के लिए आगे आए. मिशन के जरिए जरूरतमंद लोगों के घर-घर पर आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, नमक और बिस्किट से लेकर आलू तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.