ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के बयान पर स्वतंत्र देव का पलटवार, कहा- अपनी हार से हैं हताश व निराश - akhilesh yadav

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर हमला किया. स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी हार से हताश और निराश हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा के मुखिया द्वारा प्रदेश में रोजगार और विकास को लेकर दिए गए बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि वे अपनी हार से हताश और निराश हैं. इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी सच स्वीकार नहीं करना चाहती, वर्ना योगी सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था से युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ा उसकी तारीफ करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने का यह मतलब नहीं की आप झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चार एक्सप्रेस-वे का निर्माण, डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण, 6 नए एम्स, नए मेडिकल कॉलेज योगी सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में मुख्यमंत्री आवास योजना, बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, गरीबों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी सैकड़ों कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. उन्होंने कहा कि इन सारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सामान रूप से समाज के सभी वर्गों के लिए न सिर्फ लागू किया, बल्कि यह सुनिश्चित किया की सबको इनका लाभ सामान रूप से मिले.

पढ़ें-स्वतंत्र देव सिंह ने SP सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कसे तंज

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि जहां तक पंचायत चुनाव की बात है, तो बाहुबल और धनबल का प्रयोग सपा सरकार में होता था. जब बीडीसी सदस्यों और प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया जाता था और खून की होली खेली जाती थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव पारदर्शी, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं, लेकिन विपक्ष जनादेश के सम्मान करने के बजाय अपनी हार से बौखलाहट में है, इसीलिए आधारहीन बातें कर रहा है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव में भी अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है. इसीलिए वह अपनी कार्य संस्कृति और सोच के अनुरूप अधिकारियों को धमकी देते हुए उनकी सूची बनाने और सपा सरकार बनने पर कार्रवाई की धमकी दे रही है, लेकिन उनका यह ख्वाब सच साबित नहीं होगा. उनको समझना चाहिए कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ है और लगातार बना रहेगा. उन्होंने कहा मोदी-योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति और भी दृढ़ हुआ है.


पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर विजय, योगी ने मोदी के सिर बांधा जीत का सेहरा

गौरतलब है कि रविवार को सूबे में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या भाजपा ने की है, भाजपा ने चुनावों में नंगा नाच किया है. महिलाओं व बहनों के कपड़े तक खींचे गए. समाज को अच्छी दिशा में ले जाने की बात करने वाले महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी गुंडागर्दी का एक्सपेरिमेंट पहले अपने जिले में करते हैं, उसके बाद पूरे प्रदेश में लागू करते हैं. इसी बयान पर स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार किया है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गुंडागर्दी का प्रयोग पहले अपने जिले में करते हैं, फिर पूरे प्रदेश में लागू करते हैंः अखिलेश

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा के मुखिया द्वारा प्रदेश में रोजगार और विकास को लेकर दिए गए बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि वे अपनी हार से हताश और निराश हैं. इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी सच स्वीकार नहीं करना चाहती, वर्ना योगी सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था से युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ा उसकी तारीफ करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने का यह मतलब नहीं की आप झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चार एक्सप्रेस-वे का निर्माण, डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण, 6 नए एम्स, नए मेडिकल कॉलेज योगी सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में मुख्यमंत्री आवास योजना, बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, गरीबों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी सैकड़ों कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. उन्होंने कहा कि इन सारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सामान रूप से समाज के सभी वर्गों के लिए न सिर्फ लागू किया, बल्कि यह सुनिश्चित किया की सबको इनका लाभ सामान रूप से मिले.

पढ़ें-स्वतंत्र देव सिंह ने SP सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कसे तंज

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि जहां तक पंचायत चुनाव की बात है, तो बाहुबल और धनबल का प्रयोग सपा सरकार में होता था. जब बीडीसी सदस्यों और प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया जाता था और खून की होली खेली जाती थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव पारदर्शी, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं, लेकिन विपक्ष जनादेश के सम्मान करने के बजाय अपनी हार से बौखलाहट में है, इसीलिए आधारहीन बातें कर रहा है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव में भी अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है. इसीलिए वह अपनी कार्य संस्कृति और सोच के अनुरूप अधिकारियों को धमकी देते हुए उनकी सूची बनाने और सपा सरकार बनने पर कार्रवाई की धमकी दे रही है, लेकिन उनका यह ख्वाब सच साबित नहीं होगा. उनको समझना चाहिए कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ है और लगातार बना रहेगा. उन्होंने कहा मोदी-योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति और भी दृढ़ हुआ है.


पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर विजय, योगी ने मोदी के सिर बांधा जीत का सेहरा

गौरतलब है कि रविवार को सूबे में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या भाजपा ने की है, भाजपा ने चुनावों में नंगा नाच किया है. महिलाओं व बहनों के कपड़े तक खींचे गए. समाज को अच्छी दिशा में ले जाने की बात करने वाले महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी गुंडागर्दी का एक्सपेरिमेंट पहले अपने जिले में करते हैं, उसके बाद पूरे प्रदेश में लागू करते हैं. इसी बयान पर स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार किया है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गुंडागर्दी का प्रयोग पहले अपने जिले में करते हैं, फिर पूरे प्रदेश में लागू करते हैंः अखिलेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.