लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने अपने 2 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने देवरिया के बरहज विधानसभा सीट से विधायक सुरेश तिवारी और हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने दोनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके 1 सप्ताह में जवाब मांगा है. देवरिया से विधायक सुरेश तिवारी ने पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान मुसलमान दुकानदारों से सामान खरीदने को लेकर एक विवादित बयान दिया था.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधायक सुरेश तिवारी को न सिर्फ फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई, बल्कि मंगलवार को उन्हें नोटिस भी जारी कर दी गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती. इससे समाज में कटुता पैदा होती है.
वहीं हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाते हुए विधायक निधि से दी गई सहायता राशि को वापस करने को लेकर पत्र लिखा था. इससे भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ सरकार कटघरे में खड़ी हुई.
पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए विधायक से दोबारा शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मामला निपटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है और उनकी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है, जबकि मंगलवार को पार्टी ने औपचारिक रूप से दोनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 1 सप्ताह में जवाब मांगा है.
इसे भी पढ़ें- 12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2043