कानपुर: आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत एडमिशन सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए पहले चरण की लॉटरी 24 दिसम्बर को खुल गई है. इसमें 27 दिसम्बर को सत्यापन के बाद 4805 बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में चयन हुआ है. शहर में 8200 बच्चों ने निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन किया था.
वहीं, शेष बच्चों के प्राप्त आवेदन सत्यापन के आधार पर निरस्त कर दिए गए हैं. सत्यापन के दौरान आवेदन में त्रुटियां पाई गई हैं. इनमें से कई ऐसे भी आवेदन हैं, जिनमें निवास पते से दूर दूसरे ब्लॉक के स्कूल का नाम विकल्प के रूप में भरा हुआ था. अब ऐसे में जिन बच्चों ने आवेदन नहीं कराया है या फिर जिनके आवेदन निरस्त हो गए हैं, उनके पास अब भी मौका है. क्योंकि दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया भी 1 जनवरी 2025 (बुधवार) से शुरू हो गई है.
ईटीवी भारत को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि RTE यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम एक्ट 2009 में आया था. इसे वर्ष 2011 से अमल में लाया गया. चार चरणों में इसके लिए आवेदन किया जाता है. पहले चरण में किए गए आवेदन की लॉटरी 24 दिसम्बर को खुल गई है. इसमें 4805 बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में चयन हुआ है.
उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग से जो भी स्कूल मान्यता प्राप्त हैं, उसका यू डाइज बोर्ड जनरेट है. उसको अपनी प्रारंभिक कक्षा का मान लीजिए. प्री प्राइमरी से स्कूल चलता है, तो प्री-प्राइमरी से और अगर कक्षा 1 से संचालित है, तो कक्षा 1 से यानी कि जो भी प्रारंभिक कक्षा होगी, उसकी कुल संख्या का 25% गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का दाखिला लेना होता है.
इसे भी पढ़ें - यूपी में इस बार भी फंसेगा बेसिक शिक्षा विभाग के टीचरों का तबादला, ये है अड़चन - BASIC TEACHERS TRANSFER
जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन: बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में 19 दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे. 23 दिसंबर तक सभी आवेदन का सत्यापन किया गया था. इसके बाद 27 दिसम्बर को परिणाम जारी किए गए हैं. जिन बच्चों का पहले चरण में आवेदन निरस्त हुआ है, उन बच्चों के लिए अभी भी दूसरे चरण में आवेदन का मौका है. क्योंकि दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जो की 19 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद 23 जनवरी तक इनका सत्यापन होगा. 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से चयनित बच्चों की सूची को जारी किया जाएगा.
अगर कोई भी अभिभावक आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो वह https://rte25.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें दो अलग-अलग वर्ग है. इनमें से एक है अलाभीत समूह और दूसरा दुर्बल वर्ग. समूह में अलाभीत समूह (एससी, एसटी और ओबीसी) आते हैं. जबकि, दुर्बल वर्ग में साधारण वर्ग में ऐसे लोग आते हैं, जिनकी आय 1 लाख रुपये से कम है. पात्र लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय आपको एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखनी है. जिस स्कूल के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, वह नगर क्षेत्र या वार्ड में ही होना चाहिए. यानी कि जिस वार्ड में आपका निवास है, उसी वार्ड में स्कूल होना चाहिए और अगर ग्रामीण क्षेत्र में है तो ग्राम पंचायत में वह स्कूल होना चाहिए तभी बच्चे का प्रवेश होगा अन्यथा फॉर्म गलत हो जाएगा.
1624 स्कूल आरटीई पर है मैप: बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरटीई के तहत शहर के 1624 स्कूल मैप हैं. ये सभी वह स्कूल हैं, जहां पर प्री-प्राइमरी या फर्स्ट क्लास की पढ़ाई होती है. वहीं अब जो पहले लॉटरी खुली है, उसमें चयनित बच्चों को शहर के 722 स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही अब इन बच्चों के चयन का पत्र संबंधित विद्यालय को भेजा जाएगा. एक सप्ताह में बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
दूसरे चरण का आवेदन 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है. जो कि 19 जनवरी 2025 तक चलेगा. इसके बाद 23 जनवरी को प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएग. 24 जनवरी 2025 को दूसरे चरण की लॉटरी निकलेगी. वही 27 जनवरी 2025 को बच्चों की प्रवेश सूची को जारी किया जाएगा. तीसरे चरण के लिए आवेदन 1 फरवरी से 19 फरवरी के बीच होंगे.
23 फरवरी 2025 को प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. 24 फरवरी 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी. 27 फरवरी 2025 को चयनित बच्चों की सूची जारी की जाएगी. इसी तरह चौथे चरण के लिए आवेदन 1 मार्च 2025 से 19 मार्च 2025 के बीच होंगे 23 मार्च 2025 को प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. 24 मार्च 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी वही 27 मार्च 2025 को चयनित बच्चों की सूची को जारी किया जाएगा.
इन बातों का रखें विशेष रूप से ध्यान
- बच्चों के सभी पेपर साथ में रखें.
- मूल पेपर की फोटो कॉपी भी साथ में लेकर जाएं.
- चयनित स्कूलों में अगर एडमिशन से मना किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें.
- स्कूल में किसी भी तरह की कोई बहस न करें.
- अगर पहले और दूसरे विकल्प में सीट फुल हो गई है, तो तीसरे स्कूल का चयन कर सकते हैं.