लखनऊ: भाजपा ने यूपी में नए सदस्य के रूप में 50 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया था. अभियान को पूरा होने में अभी तीन दिन शेष हैं, लेकिन बीते शनिवार दोपहर 3 बजे पार्टी ने यूपी में 53 लाख नए सदस्य जोड़ लिये हैं.
इसे भी पढ़ें :-
भाजपा संगठनात्मक चुनाव की तारीखें तय, तीन माह में चुनाव कराने की हिदायत
भाजपा के बने प्रदेश में 53 लाख सदस्य
शनिवार को लखनऊ में सदस्यता अभियान पर आयोजित भाजपा की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में शामिल प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि यूपी में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. हमने 53 लाख नये सदस्य पार्टी से जोड़कर अब कुल एक करोड़ 50 लाख सदस्य बना चुके हैं.
संगठनात्मक चुनाव की तय हुई तारीख
बैठक में मंडल और जिला समितियों के चुनाव के लिए तारीखें तय कर दी गई हैं. संगठन का आदेश है कि सभी सदस्यों का कार्य सक्रियता से होना चाहिए. शनिवार की बैठक में उपचुनाव सहित अन्य कामकाज पर भी चर्चा हुई है.
संगठन के चुनाव के बाद प्रदेश स्तर की टीम के बारे में फैसला होगा. आज सिर्फ संगठन और उपचुनाव को लेकर ही बैठक में चर्चा हुई.
-विद्यासागर सोनकर, प्रदेश महामंत्री