लखनऊः भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर की ओर मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत बीते 9 दिसम्बर को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मध्य विधानसभा में कैसर बाग, बाल्दा कॉलोनी व राजा राममोहन राय वार्ड में लगे मतदाता कैंप में पहुंच कर विधायक ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की.
मतदाता सूची में दर्ज कराये नाम
अभियान के तहत अपील की जा रही है कि जो युवा 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या हो चुके हैं वह सभी अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए मतदाता फॉर्म भरकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे . प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के नेतृत्व में चलाए जा रहे विकास कार्यों और उत्तम प्रदेश बनाए जाने के इरादों को मजबूत करने के लिए पुनः 2022 में योगी सरकार बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान प्रदान करें.