लखनऊ: केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में वर्चुअल सभाएं शुरू कर रही है. इसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के नेता, संगठन के 98 जिलों में संपर्क संवाद ऑनलाइन माध्यम से चलाएंगे और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बनने वाले आह्वान को साकार करने और अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाएंगे.
यह अभियान 1 से 3 जून तक चलाया जाएगा. इस वर्चुअल संवाद में ऑनलाइन संपर्क अभियान के अंतर्गत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र और जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. बीते एक वर्ष में पार्टी की उपलब्धियों का लाइव संबोधन सामाजिक व्यक्तियों, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, शिक्षक, व्यापारी, खिलाड़ी और कलाकार सहित अन्य वर्गों तक वर्चुअल माध्यम से पहुंचाया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ महानगर, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल अयोध्या महानगर के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल सभाओं के माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वर्चुअल सभाओं को भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश पदाधिकारी केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री व वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह वाराणसी महानगर, मिर्जापुर में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, गोरखपुर महानगर में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कुशीनगर में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, आजमगढ़ में सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुरादाबाद महानगर में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, सहारनपुर महानगर मंत्री कमलारानी वरुण, गाजियाबाद में मंत्री उपेंद्र तिवारी, रामपुर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सहारनपुर में मंत्री श्रीराम चौहान, मंत्री नीलकंठ तिवारी आगरा महानगर, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा बरेली महानगर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही हाथरस,मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी बरेली, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर बरेली, बांदा में मंत्री आशुतोष टंडन, महोबा में सतीश महाना, ललितपुर में अशोक कटारिया, कानपुर महानगर में मंत्री रविंद्र जायसवाल, कन्नौज में नीलिमा कटियार, झांसी में सांसद रमापति राम त्रिपाठी वर्चुअल सभाएं करेंगे.