लखनऊ: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा ने कई दलों के कान खड़े कर दिए हैं. सूबे की सरकार पर आम आदमी पार्टी के हमले से भाजपा की खास सक्रियता दिख रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर अन्य नेताओं ने आम आदमी पार्टी के बयान पर पलटवार किया है.
भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को संभाल ले यही बहुत है. उत्तर प्रदेश में उसका कोई जनाधार नहीं है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लोग आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को भी नहीं जानते हैं. पार्टी को तो पहले अपने बारे में बताना होगा. वैसे लोकतंत्र में किसी को भी चुनाव लड़ने की पूरी छूट है. उन्हें भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहिए.