लखनऊः प्रदेश प्रवक्ता ने विपक्षी दलों को आगाह करते हुए कहा है कि वह नागरिकता संशोधन कानून पर दुष्प्रचार कर देश में आग लगाने से बाज आएं. देश और प्रदेश में विरोध के नाम पर संगठित हिंसा, देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने वालों को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य की योगी सरकार हिंसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ नुकसान की भरपाई भी उनसे ही कराएगी.
धार्मिक आधार पर सताए लोगों को मिलेगी नागरिकता
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर सताए गए हिंदुओं, सिख, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता देकर मानवता को बचाने के लिए लाया गया है. वहीं कांग्रेस की अगुवाई में सपा, बसपा, राजद जैसे तमाम दल इस कानून पर लोगों को गुमराह कर देशभर में हिंसा फैलाने का षडयंत्र रच रहे हैं. विपक्षी दल पर्दे के पीछे से भयानक खेल खेला है और देश की शांति को नष्ट करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- CAA : उप्र के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, छह प्रदर्शनकारियों की मौत
कांग्रेस चाहती है देश को बांटना
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का विभाजन कराने वाली कांग्रेस देश को दोबारा बांटना चाहती है. स्वार्थ की राजनीति करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं. उनको ठीक से समझ लेना चाहिए कि अब देश में नरेन्द्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वीडियो फुटेज तथा अन्य पुष्ट प्रमाणों के आधार पर बलवाई चिन्हित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर उपद्रवियों की संपत्तियों को जब्त करके अब तक हुई हानि की भरपाई की जाएगी.