ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी के लोग हैं दंगाजीवीः मोहसिन रजा - अखिलेश यादव पर बीजेपी ने साधा निशाना

सपा और बीजेपी में वार-पलटवार जारी है. मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किसानों को आंदोलनजीवी कहने पर सवाल उठाया था. जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने सपा को दंगाजीवी करार दिया.

lucknow
मोहसिन रजा
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 3:51 PM IST

लखनऊः लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाषण पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी के लोगों को दंगाजीवी कहते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि कारसेवकों पर उन्होंने गोलियां चलवाई और दंगों से ही इनको देश में जाना जाता है.

सपा पर साधा निशाना

बीजेपी का अखिलेश यादव पर पलटवार
मंगलवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के आंदोलन पर उन्हें आन्दोलनजीवी कहा जा रहा है. क्या हर बार चंदा लेने निकल जाने वाले लोग चन्दाजीवी संगठन के नहीं हैं. अखिलेश के बयान पर मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी को दंगाजीवी करार दिया.

'समाजवादी पार्टी में दंगाजीवी'
मंत्री मोहसिन रजा ने बुधवार को सपा मुखिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये दंगाजीवी लोग हैं. हमेशा से देश में इन लोगों को दंगाजीवी के नाम से जाना जाता है. सपा पर आरोप लगाते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि जब कार सेवकों पर गोलियां चली थी, उसमें भी ये लोग शामिल थे. मोहसिन रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के करोड़ों हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

लखनऊः लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाषण पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी के लोगों को दंगाजीवी कहते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि कारसेवकों पर उन्होंने गोलियां चलवाई और दंगों से ही इनको देश में जाना जाता है.

सपा पर साधा निशाना

बीजेपी का अखिलेश यादव पर पलटवार
मंगलवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के आंदोलन पर उन्हें आन्दोलनजीवी कहा जा रहा है. क्या हर बार चंदा लेने निकल जाने वाले लोग चन्दाजीवी संगठन के नहीं हैं. अखिलेश के बयान पर मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी को दंगाजीवी करार दिया.

'समाजवादी पार्टी में दंगाजीवी'
मंत्री मोहसिन रजा ने बुधवार को सपा मुखिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये दंगाजीवी लोग हैं. हमेशा से देश में इन लोगों को दंगाजीवी के नाम से जाना जाता है. सपा पर आरोप लगाते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि जब कार सेवकों पर गोलियां चली थी, उसमें भी ये लोग शामिल थे. मोहसिन रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के करोड़ों हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.