लखनऊः लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाषण पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी के लोगों को दंगाजीवी कहते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि कारसेवकों पर उन्होंने गोलियां चलवाई और दंगों से ही इनको देश में जाना जाता है.
बीजेपी का अखिलेश यादव पर पलटवार
मंगलवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के आंदोलन पर उन्हें आन्दोलनजीवी कहा जा रहा है. क्या हर बार चंदा लेने निकल जाने वाले लोग चन्दाजीवी संगठन के नहीं हैं. अखिलेश के बयान पर मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी को दंगाजीवी करार दिया.
'समाजवादी पार्टी में दंगाजीवी'
मंत्री मोहसिन रजा ने बुधवार को सपा मुखिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये दंगाजीवी लोग हैं. हमेशा से देश में इन लोगों को दंगाजीवी के नाम से जाना जाता है. सपा पर आरोप लगाते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि जब कार सेवकों पर गोलियां चली थी, उसमें भी ये लोग शामिल थे. मोहसिन रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के करोड़ों हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.