लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी अब एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने शनिवार को 36 में से 30 बहुप्रतीक्षित स्थानीय निकाय क्षेत्र एमएलसी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
इसमें वरिष्ठ और युवा के अलावा जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. लखनऊ उन्नाव की महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा ने कभी बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे रामचंद्र प्रधान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी को भी इस सूची में शामिल किया गया है. इसके जरिए भाजपा ने युवा मोर्चा और युवाओं को साधने का प्रयास किया है.
गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से दिनेश सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि अभी 6 सीटों से एमएलसी प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है. कहा जा रहा है कि रविवार तक कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि स्थानीय निकाय क्षेत्र एमएलसी प्रत्याशियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तिथि 21 मार्च है. नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले भाजपा ने अपनी पहली और बड़ी सूची जारी की है.
इस चुनाव में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान, बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका और नगर निगम के पार्षद वोट देते हैं. प्रत्येक सीट पर करीब 3800 वोटर हैं.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे शपथ, शाम चार बजे इकाना स्टेडियम में होगा आयोजन
इनको बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से सूची जारी की गई है. इसमें मुरादाबाद बिजनौर सीट से सत्यपाल सैनी, रामपुर बरेली सीट से कुंवर महाराज सिंह, बदायूं सीट से वागीश पाठक, पीलीभीत शाहजहांपुर सीट से डॉक्टर सुधीर गुप्ता, हरदोई सीट से अशोक अग्रवाल खीरी सीट से अनूप गुप्ता, सीतापुर से से पवन सिंह चौहान, लखनऊ उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान, रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ सीट से हरी प्रताप सिंह बाराबंकी सीट से अंगद कुमार सिंह, बहराइच सीट से महिला प्रत्याशी चुनी गई हैं जिनका नाम डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी है.
इनके अलावा गोंडा सीट से अवधेश सिंह मंजू, गोरखपुर महाराजगंज सीट से सीपी चंद, देवरिया सीट से रतनपाल सिंह, आजमगढ़ मऊ सीट से अरुण कुमार यादव, गाज़ीपुर सीट से चंचल सिंह, प्रयागराज सीट से केपी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर सीट से जितेंद्र सिंह सेंगर इटावा फर्रुखाबाद सीट से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे, मथुरा एटा मैनपुरी सीट से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी दूसरी सीट से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ सीट से ऋषि पाल सिंह, बुलंदशहर सीट से नरेंद्र भाटी, मेरठ गाजियाबाद सीट से धर्मेंद्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीट से वंदना मुदित वर्मा को चुना गया है.
जातिगत समीकरण साधने की कोशिश
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 30 उम्मीदवारों के जरिए जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश की है. अपने-अपने जिले के मजबूत नेताओं को मैदान में उतारकर भाजपा ने जहां जीत की दमदार दावेदारी पेश की है. वहीं, उनकी जातियों के जरिए 2024 के समीकरण को साधने का प्रयास भी किया. भाजपा ने ब्राह्मण, राजपूत, वैश्य और पिछड़ा वर्ग के अलावा दलित, महिला और युवा प्रतिनिधित्व भी दिया है.
विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप