लखनऊ: लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज से आने वाले नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान समारोह आज लखनऊ के विश्व सरैया सभागार में आयोजित किया गया. बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के पीछे पिछड़े समाज की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है.
- केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में पिछड़ा वर्ग से आने वाले सांसदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.
- इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सभी लोकसभा सांसदों को सम्मानित करेंगे.
- यह सम्मान समारोह बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की तरफ से आयोजित किया गया है.
- समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम बड़े नेता पहुंचे.
- सांसदों के सम्मान और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत में पिछड़ों की बड़ी भूमिका को लेकर चर्चा की जाएगी.
इन सांसदों का होगा सम्मान
सीतापुर से राजेश वर्मा, आंवला से धर्मेंद्र कश्यप, बांदा से आरके पटेल, संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद, महाराजगंज से पंकज चौधरी, बदायूं से संघमित्रा मौर्य का सम्मान होगा.
भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के पीछे पिछड़े समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पिछड़ों के कार्यक्रम भी किए गए थे. अब जो समाज के बीच से सांसद निर्वाचित होकर आए हैं, उनके सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
नवीन श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा