लखनऊ : जेपी नड्डा के गाजीपुर दौरे के साथ ही उत्तर प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं का जमघट लगेगा. जिसमें कुछ समय बाद गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे. ख़ासतौर पर जो सीटें भाजपा 2019 में हार गई थी वहां विकास कार्यों का लोकार्पण औऱ शिलान्यास होगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 20 जनवरी को गाजीपुर पहुंचेंगे. वह वहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होंगे. इसके अलावा इस क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे. गाजीपुर के एक बड़े होटल में कुछ खास लोगों के साथ विशेष मंत्रणा करेंगे. ऐसे में सियासी गलियारों में एक बात की चर्चा बड़े जोरों से हो रही है कि क्या सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर और भारतीय जनता पार्टी के बीच कोई बात बन जाएगी. गाजीपुर और उसके आसपास का क्षेत्र राजभर समाज के वोटों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर से बैर रखना इस इलाके में भारी पड़ा था. गाजीपुर, मऊ आजमगढ़ और आसपास के कई जिलों में राजभर समाज ने भारतीय जनता पार्टी से ओपी राजभर के साथ ना होने की वजह से दूरी बना ली थी. इस वजह से विधानसभा चुनाव में भाजपा को इन जिलों में बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनाव के बाद लगातार ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच दूरी बढ़ रही है. राजभर भाजपा के नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में जब जेपी नड्डा गाजीपुर में होंगे तो निश्चित तौर पर राजनीतिक विश्लेषकों की निगाह इस पर जरूर होगी कि क्या इस दौरान ओपी राजभर भी भाजपा खेमे के आसपास होंगे.
यहां बाहुबली मुख्तार अंसारी का वर्चस्व है.2014 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथ सुहेलदेव समाज पार्टी का उम्मीदवार उतरा था. मगर नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. अफजाल अंसारी यहां से जीते थे. इसके बाद 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी बिना राजभर के यहां से चुनाव लड़ी. रेल राज्य मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में बहुत अधिक विकास कार्य कराने के बावजूद गाजीपुर के बड़े नेता मनोज सिन्हा को यहां हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर अफजाल अंसारी को कामयाबी मिली थी. मगर इस बार भारतीय जनता पार्टी इस सीट को जीतने के लिए कमर कस रही है.
माना जा रहा है कि जिसमें बिना ओपी राजभर का साथ लिए भाजपा के लिए यह जीत संभव नहीं होगी. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ओपी राजभर भारतीय जनता पार्टी के साथ आ सकते हैं. हाल ही में राजभर उप मंत्री बृजेश पाठक के साथ एक कार्यक्रम में नजर आए थे. यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले कवि सम्मेलन था. इसके बाद ओपी राजभर और भाजपा की नजदीकी की चर्चा ने जोर पकड़ा था.
जेपी नड्डा जब गाजीपुर में होंगे तो यहां पर पार्टी के तय कार्यक्रमों के अतिरिक्त जिले के सबसे बड़े होटल नंद रेजिडेंसी में उनकी एक खास बैठक होगी. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कुछ खास लोग बुलाए गए हैं. ऐसे में यहां के बड़े नेताओं प्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलने को लेकर भी जेपी नड्डा का यह दौरा अहम हो सकता है.