लखनऊ: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत में यूपी बीजेपी पूरे शहर को भगवामय करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार को नड्डा के प्रवास कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों को लेकर कई चरणों में बैठक की गई. इन बैठकों में यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों, स्थानीय मंत्रियों, विधायकों और महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक की.
कानपुर अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
जेपी नड्डा 21 और 22 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों, अवध और कानपुर क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, अवध और कानपुर क्षेत्र के सांसदों, विधायकों तथा सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
महामंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
उनके कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेतृत्व ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, जेपीएस राठौर, अमरपाल मौर्य, अनूप गुप्ता समेत अन्य नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. यूपी भाजपा नड्डा के इस दौरे को यादगार बनाना चाहती है. इसके लिए पूरे शहर को पार्टी के झंडे और बैनर से सजाया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ताओं को नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा गया है.
अमौसी एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय तक कई जगहों पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा. उनके स्वागत में पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं लगेंगे बल्कि योगी सरकार के मंत्रियों को भी लगाया गया है. शहर के मंत्रियों में ब्रजेश पाठक, स्वाति सिंह, मोहसिन रजा समेत अन्य मंत्री व विधायक भी तैयारी बैठकों में मौजूद रहे.