लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ आने के समय में बदलाव हो गया है. नड्डा को दोपहर 1:15 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचना था, लेकिन जानकारी के अनुसार दिल्ली में उन्हें जरूरी बैठक करनी पड़ गई. इसलिए उनके आने के समय में बदलाव हो गया है. अब वह शाम पांच बजे के बाद आएंगे.
जेपी नड्डा के पार्टी कार्यालय पर करीब सात बजे तक पहुंचने का अनुमान है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से पहले यूपी बीजेपी मुख्यालय पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल सन्तोष, महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री और बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी समेत अन्य नेता पहुंच गए हैं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम था. शाम चार बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ बैठक होनी थी. इसके बाद योगी सरकार के मंत्रियों के साथ और रात नौ बजे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होनी है.
सांसदों, मंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. यहां पर वह अवध वह कानपुर मंडलों के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरे शहर को भगवा मय कर दिया है. लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक भव्य होर्डिंग बैनर लगाई गई है. लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पूरे प्रदेश से बीजेपी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए यहां पर पहुंचे हैं.
सरोजिनी नगर विधायक का और राज्य मंत्री स्वाति सिंह, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक विधायक सुरेश चंद तिवारी, सांसद कौशल किशोर सहित क्षेत्र के पार्षद, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद है. कार्यकर्ता उत्साह में नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.