लखनऊ/दिल्ली : लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल (BJP MP Keshari Devi Patel) ने प्रयागराज में एम्स (AIIMS in Prayagraj) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक आबादी वाला जनपद है. यहां की आबादी 3178 गांवों में रहती है. इसमें करीब 70 लाख की आबादी रहती है. यहां एम्स जैसी सुविधा वाला कोई भी अस्पताल नहीं है.
सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि यहां के लोग बेहतर इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली जाते हैं. उन्होंने कहा कि आसपास के जिलों के अलावा मध्य प्रदेश राज्य से भी रोगी यहां इलाज के लिए आते हैं. उन्होंने मांग की कि प्रयागराज में एम्स की स्थापना की जाए जिससे पूर्वांचल, बुंदेलखंड के अलावा मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके. केशरी देवी पटेल प्रयागराज जिले के फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.
दरअसल लंबे समय से प्रयागराज में एम्स की स्थापना की मांग की जा रही है. प्रयागराज में एम्स बन जाने से करीब-करीब आधा पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पूरे इलाके की आबादी को इसका फायदा मिलेगा. एम्स की स्थापना की मांग के लिए प्रयागराज के छात्र, वकील और जनप्रतिनिधि लगातार अपनी आवाज उठाते रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में फिलहाल रायबरेली और गोरखपुर में एम्स का संचालन किया जा रहा है. इन सबके बीच प्रयागराज में भी एम्स स्थापना की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. प्रयागराज की सांस्कृतिक विरासत और महत्व को देखते हुए एम्स स्थापना की लगातार मांग की जा रही है. मांग का समर्थन करने वालों का कहना है कि प्रयागराज में आयोजित होने वाला कुंभ मेले की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, जिसमें करोड़ों लोगों की भीड़ जुटती है. ऐसे में प्रयागराज में भी एम्स की स्थापना होनी चाहिए ताकि लोगों को उच्च स्तर का इलाज मिल सके.
इसे भी पढ़ें - कहीं आपके बच्चे न कहें कि मेरा बाप चोर था...पढ़िए ऐसा क्यों बोलीं मेनका गांधी