लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण कहर मचा रहा है. शुक्रवार को बीजेपी के दो विधायकों समेत रिकॉर्ड 196 लोगों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार की देर रात मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद (85) की कोरोना के चलते अस्पताल में मौत हो गई. महावीर प्रसाद पिछले एक सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे. बड़े भाई के मृत्यु की सूचना सांसद ने ट्वीट करके दी है.
-
मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी लील लिया।
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी लील लिया।
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 24, 2021मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी लील लिया।
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 24, 2021
सांसद ने ट्वीट कर दी जानकारी
सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से केजीएमयू के कोविड अस्पताल में भर्ती थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. मृत्यु की सूचना सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट करके लोगों दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि ' मेरे बड़े भाई श्री महावीर प्रसाद को करोना महामारी ने लील लिया'.
शनिवार को सांसद ने जारी किया था वीडियो
बीजेपी सांसद ने शनिवार को वीडियो जारी करके लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा उठाया था और धरने पर बैठने की बात भी कही थी. सांसद कौशल किशोर ने कहा कि लोग दिन भर बॉटलिंग प्लांट पर खड़े रहते हैं मगर ऑक्सीजन नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि मेरे पास सैकड़ों की संख्या में मदद मांगने वालों के फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो मजबूरन मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः-वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो.ओ.एन.श्रीवास्तव का निधन