लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र की विधायक और सांसद ने परिवार के संग अपने आवास पर शांतिपूर्ण तरीके से आंबेडकर जयंती मनाई. मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर और उनकी पत्नी विधायक मलिहाबाद जयदेवी कौशल ने अपने आवास बगरिया दुबग्गा पर परिवार संग शांतिपूर्ण तरीके से डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई.
कार्यक्रम में आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया. भाजपा सांसद ने बताया कि बाबा साहेब के विचार लोगों के लिए संजीवनी का काम करते हैं. हमेशा उन्होंने दबे-कुचले लोगों की आवाज को उठाया, उनको न्याय दिलाया. बाबा साहेब ने देश को एक नई दिशा प्रदान की.
भाजपा सांसद ने कहा कि देश में घोषित लॉकडाउन के कारण डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से शारीरिक मानकों को ध्यान में रखकर मनाई गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह दिन समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होता है. डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने देश को नित नई दिशा देने का काम किया.