लखनऊ: मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपने मुंबई निजी आवास से सोशल मीडिया एक वीडियो जारी करते हुए देश के लोगों और किसानों से अपील की है कि कोई काम और खेती-बाड़ी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मुंह पर कपड़ा बांधकर खेतों में काम करें, तभी कोरोना संक्रमण महामारी से निजात मिलेगी. इस बीमारी को हराना है तो ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए दो बड़े हथियार हैं सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाकर काम करें. कोई इमरजेंसी काम हो तभी घर से बाहर निकलें और मुंह पर मास्क या कपड़ा बांधना न भूले. लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी सांसद हेमा मालिनी प्रतिदिन एक वीडियो जारी कर अपील कर रही हैं
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने की अपील
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं और किसान खेत में काम करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. अगर आपके पास मास्क नहीं है तो मुंह पर दुपट्टा जरूर बांधे तभी हम कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ सकेंगे. कोरोना से लड़ने के दो बड़े हथियार हैं सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर कपड़ा बांधकर ही घर से निकले.