ETV Bharat / state

भाजपा सांसद बृजलाल ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए दिए एक करोड़ - lucknow corona update

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने जनपद सिद्धार्थनगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये दिए हैं.

भाजपा सांसद बृजलाल
भाजपा सांसद बृजलाल
author img

By

Published : May 8, 2021, 3:04 PM IST

लखनऊ : बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कोविड-19 की लड़ाई में एक करोड़ रुपये अपनी निधि से दिए हैं. सांसद निधि की यह धनराशि उनके गृह जनपद सिद्धार्थनगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए खर्च किया जाएगा.

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि उनके जिले के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं था. इसलिए उन्होंने सांसद निधि से यह धनराशि दी है. वह चाहते हैं कि सिद्धार्थनगर में लोग कोरोना वायरस को परास्त करें. इसके लिए जरूरी है कि जिन लोगों में संक्रमण हुआ है, उनका ठीक से उपचार किया जाए. यह तभी संभव होगा, जब अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से कोविड-19 मरीजों के साथ-साथ नान कोविड मरीजों के लिए भी उपयोगी साबित होगा.

भाजपा सांसद बृजलाल का पत्र.
भाजपा सांसद बृजलाल का पत्र.

इसे भी पढ़ें- महामारी अधिनियम के तहत सपा विधायक समेत 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज

योगी और अखिलेश यादव समेत कई मंत्री भी दे चुके धनराशि

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड के लिए एक करोड़ रुपये अपनी विधायक निधि से दिए थे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत अन्य मंत्रियों ने भी अपनी निधि से धनराशि दी है. प्रदेश में बढ़ती ऑक्सीजन किल्लत और अस्पतालों में उपकरणों की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से भी कोविड से खिलाफ इस जंग में उनकी निधि से धनराशि देने की अपील की है. इस पर कई विधायकों ने अपने-अपने जिले में विधायक निधि से धनराशि दी है.

लखनऊ : बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कोविड-19 की लड़ाई में एक करोड़ रुपये अपनी निधि से दिए हैं. सांसद निधि की यह धनराशि उनके गृह जनपद सिद्धार्थनगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए खर्च किया जाएगा.

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि उनके जिले के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं था. इसलिए उन्होंने सांसद निधि से यह धनराशि दी है. वह चाहते हैं कि सिद्धार्थनगर में लोग कोरोना वायरस को परास्त करें. इसके लिए जरूरी है कि जिन लोगों में संक्रमण हुआ है, उनका ठीक से उपचार किया जाए. यह तभी संभव होगा, जब अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से कोविड-19 मरीजों के साथ-साथ नान कोविड मरीजों के लिए भी उपयोगी साबित होगा.

भाजपा सांसद बृजलाल का पत्र.
भाजपा सांसद बृजलाल का पत्र.

इसे भी पढ़ें- महामारी अधिनियम के तहत सपा विधायक समेत 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज

योगी और अखिलेश यादव समेत कई मंत्री भी दे चुके धनराशि

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड के लिए एक करोड़ रुपये अपनी विधायक निधि से दिए थे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत अन्य मंत्रियों ने भी अपनी निधि से धनराशि दी है. प्रदेश में बढ़ती ऑक्सीजन किल्लत और अस्पतालों में उपकरणों की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से भी कोविड से खिलाफ इस जंग में उनकी निधि से धनराशि देने की अपील की है. इस पर कई विधायकों ने अपने-अपने जिले में विधायक निधि से धनराशि दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.