ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना से मौत

राजधानी लखनऊ की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का गुरुवार को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. विधायक एक सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे. सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

विधायक सुरेश श्रीवास्तव ( फाइल फोटो).
विधायक सुरेश श्रीवास्तव ( फाइल फोटो).
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:58 PM IST

लखनऊः शहर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण की वजह से शुक्रवार को मौत हो गई. विधायक सुरेश श्रीवास्तव का पीजीआई में इलाज चल रहा था. पिछले एक सप्ताह से वह वेंटिलेटर पर रखे गए थे. परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं. उनके बेटे और पत्नी का भी इलाज चल रहा है.

  • लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक
भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
कई बार विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर लखनऊ से सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'

यह भी पढ़ेंः-एक दिन में मिले 37 हजार मरीज, 199 की मौत

आज एक और विधायक का निधन
आगरा में पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. नारायण सिंह सुमन बसपा सरकार में मंत्री थे. इसके साथ ही औरैया के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश दिवाकर का भी कोरोना से निधन हो गया है.

लखनऊः शहर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण की वजह से शुक्रवार को मौत हो गई. विधायक सुरेश श्रीवास्तव का पीजीआई में इलाज चल रहा था. पिछले एक सप्ताह से वह वेंटिलेटर पर रखे गए थे. परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं. उनके बेटे और पत्नी का भी इलाज चल रहा है.

  • लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक
भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
कई बार विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर लखनऊ से सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 'लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.'

यह भी पढ़ेंः-एक दिन में मिले 37 हजार मरीज, 199 की मौत

आज एक और विधायक का निधन
आगरा में पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. नारायण सिंह सुमन बसपा सरकार में मंत्री थे. इसके साथ ही औरैया के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश दिवाकर का भी कोरोना से निधन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.