लखनऊ : राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यही नहीं स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं बुधवार को भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
दरअसल राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू इस समय अपनी चरम सीमा पर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी बीच बुधवार को बरेली जिले की नवाबगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए. मंगलवार को भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार को खांसी-जुकाम की शिकायत के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए.
हालांकि भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार के स्वाइन फ्लू की चपेट में आने की पुष्टि अभी ट्रॉमा सेंटर की तरफ से नहीं की गई है. विधायक के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही इसका खुलासा भी हो जाएगा कि विधायक स्वाइन फ्लू से संक्रमित हैं या नहीं. हालांकि डॉक्टर से बातचीत में पता चला कि भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं.