ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए BJP का एक्शन प्लान तैयार, कल होगी बैठक - bjp meeting in lucknow

यूपी में पंचायत चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. पंचायत चुनाव के लिए होने वाली बैठक, सम्मेलन, नेताओं के कार्यक्रम, नेताओं को जिम्मेदारी का सारा खाका तय कर लिया गया है. पार्टी मुख्यालय पर तीन जनवरी को लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी.

lucknow
पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 3:21 PM IST

लखनऊः पंचायत चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. पंचायत चुनाव के लिए होने वाली बैठक, सम्मेलन, नेताओं के कार्यक्रम, नेताओं को जिम्मेदारी का सारा खाका तय कर लिया गया है. पार्टी मुख्यालय पर तीन जनवरी को लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. पदाधिकारियों की बैठक करके पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इस बैठक में यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.

lucknow
त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक कल
त्रिस्तरीय चुनाव के लिए बीजेपी ने झोकी ताकतबीजेपी पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरने जा रही है. पंचायत को लेकर पार्टी ने वृहद स्तर पर तैयारी की है. प्रदेश स्तर के क्षेत्रीय, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी का मानना है कि 2022 से पहले होने वाले इस चुनाव के माध्यम से हर गांव तक सांगठनिक ढांचा तैयार किया जा सकता है. पार्टी इसी रणनीति पर काम कर रही है.

जिला पंचायत में ही पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
इस चुनाव में बीजेपी केवल जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी. ग्राम पंचायत के स्तर पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. प्रधानी का चुनाव लड़ने से पार्टी को डर है कि गांव के स्तर पर मतों का विभाजन नुकसानदायक हो सकता है. कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में होते हैं, लिहाजा गांव में मतों का विभाजन पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में बीजेपी केवल बड़ी ग्राम पंचायतों में ही हस्तक्षेप करेगी. पार्टी सीधे उम्मीदवार तो नहीं उतारेगी, लेकिन अंदर खाने में उन्हें समर्थन देने की पूरी तैयारी में है.

सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता
बैठक में पंचायत चुनाव के अलावा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाए जाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. आगामी मार्च में योगी सरकार अपने चार साल पूरे कर रही है. इस चुनाव के बहाने सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाने की पार्टी की रणनीति है. पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन भी करने वाली है. यूपी पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से चुनाव से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

बैठक में सभी गतिविधियों पर होगा मंथन
प्रदेश पदाधिकारियों की इस बैठक में संगठन से लेकर सरकार तक सारी गतिविधियों पर मंथन होना है. विधान परिषद में इसी महीने खाली हो रही 12 सीटों के लिए भी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. पार्टी के अंदर विधान परिषद जाने के लिए जोर आजमाइश भी शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि इस बैठक में प्रत्यशियों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लखनऊ दौरा इस महीने हो सकता है. बता दें बीते 28-29 दिसंबर को उनका दौरा प्रस्तावित था. लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से उनका दौरा स्थगित हो गया था.

लखनऊः पंचायत चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. पंचायत चुनाव के लिए होने वाली बैठक, सम्मेलन, नेताओं के कार्यक्रम, नेताओं को जिम्मेदारी का सारा खाका तय कर लिया गया है. पार्टी मुख्यालय पर तीन जनवरी को लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. पदाधिकारियों की बैठक करके पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इस बैठक में यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.

lucknow
त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक कल
त्रिस्तरीय चुनाव के लिए बीजेपी ने झोकी ताकतबीजेपी पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरने जा रही है. पंचायत को लेकर पार्टी ने वृहद स्तर पर तैयारी की है. प्रदेश स्तर के क्षेत्रीय, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी का मानना है कि 2022 से पहले होने वाले इस चुनाव के माध्यम से हर गांव तक सांगठनिक ढांचा तैयार किया जा सकता है. पार्टी इसी रणनीति पर काम कर रही है.

जिला पंचायत में ही पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
इस चुनाव में बीजेपी केवल जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी. ग्राम पंचायत के स्तर पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. प्रधानी का चुनाव लड़ने से पार्टी को डर है कि गांव के स्तर पर मतों का विभाजन नुकसानदायक हो सकता है. कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में होते हैं, लिहाजा गांव में मतों का विभाजन पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में बीजेपी केवल बड़ी ग्राम पंचायतों में ही हस्तक्षेप करेगी. पार्टी सीधे उम्मीदवार तो नहीं उतारेगी, लेकिन अंदर खाने में उन्हें समर्थन देने की पूरी तैयारी में है.

सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता
बैठक में पंचायत चुनाव के अलावा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाए जाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. आगामी मार्च में योगी सरकार अपने चार साल पूरे कर रही है. इस चुनाव के बहाने सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाने की पार्टी की रणनीति है. पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन भी करने वाली है. यूपी पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से चुनाव से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

बैठक में सभी गतिविधियों पर होगा मंथन
प्रदेश पदाधिकारियों की इस बैठक में संगठन से लेकर सरकार तक सारी गतिविधियों पर मंथन होना है. विधान परिषद में इसी महीने खाली हो रही 12 सीटों के लिए भी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. पार्टी के अंदर विधान परिषद जाने के लिए जोर आजमाइश भी शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि इस बैठक में प्रत्यशियों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लखनऊ दौरा इस महीने हो सकता है. बता दें बीते 28-29 दिसंबर को उनका दौरा प्रस्तावित था. लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से उनका दौरा स्थगित हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.