ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के बाद BJP जारी कर सकती है घोषणापत्र, ये हो सकते हैं वादे... - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भारतीय जनता पार्टी मकर संक्रांति के बाद या 18 जनवरी तक अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. इस घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण को पूरा करने के वादे के साथ पहली बार मथुरा वृंदावन में विकास की बात और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर गैर विवादित क्षेत्र में एक कार्य डोर की घोषणा कर सकती हैं.

मकर संक्रांति के बाद BJP जारी कर सकती है घोषणापत्र
मकर संक्रांति के बाद BJP जारी कर सकती है घोषणापत्र
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:21 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र यानी कि लोक कल्याण संकल्प पत्र मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी तक कभी भी आ सकता है. इस घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण को पूरा करने के वादे के साथ पहली बार मथुरा वृंदावन में विकास की बात और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर गैर विवादित क्षेत्र में एक कार्य डोर की घोषणा कर सकती हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी युवाओं के लिए टेबलेट और लैपटॉप का लुभावना वादा लेकर भी भाजपा चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. इसके अलावा भाजपा करीब 20 खंडों में घोषणा पत्र को तैयार करेगी. जिसमें किसानों, महिलाओं, कानून व्यवस्था, विकास का एजेंडा राज्य कर्मचारियों के अलावा समाज के लगभग सभी वर्गों को स्थान देने की कोशिश की जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने 2017 के लोक कल्याण संकल्प पत्र में सबसे बड़ा वादा किया था कि वह किसानों की कर्ज माफी करेगी. जिसके बाद सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में मझोले और सीमांत किसानों 1 लाख तक के कर्ज को भारतीय जनता पार्टी ने माफ कर दिया था. इसके अलावा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के अधिकांश वादों को इन 5 सालों में पूरा करने की कोशिश जरूर की, मगर कुछ वादे पूरे भी नहीं हो सके. यह कहना चाहिए कि आंशिक रूप से पूरे हुए. जिसमें सबसे बड़ा वादा युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देने का था जो कि सरकार ने आचार संहिता लगने के 1 महीने से भी कम समय पहले देने की शुरुआत की है. इसके अतिरिक्त अधिकांश वादों पर योगी सरकार खरी उतरती नजर आई. अब जबकि चुनाव आयोग ने पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है और नामांकन की तारीखें भी अब नजदीक आ रही हैं, ऐसे में मकर संक्रांति से जब शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र भी घोषित करेगी. मीडिया के बीच एक बड़ा कार्यक्रम करके घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी.


इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि हम लोग एक बार फिर जनकल्याण की नीतियों के साथ सामने आएंगे. हमारा घोषणा पत्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. हमने 2017 से 2022 के बीच अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है. 2022 में जब हमारी सरकार बनेगी तब कि हम अपने नए घोषणापत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे और बहुत जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

यह हो सकती है अहम घोषणाएं

  • सांस्कृतिक विकास के जरिए हिंदुत्व का होगा सेट एजेंडा
  • भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र में वादा करेगी कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा किया जाएगा और इसको भव्यतम रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या को देश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने का वादा भी भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में कर सकती है. इसके अलावा मथुरा को लेकर भी बड़ी घोषणा होगी जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी की संभावित सरकार मथुरा में गैर विवादित भूमि पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर श्री कृष्ण जन्म भूमि कॉरिडोर को विकसित करेगी. इसके साथ ही वृंदावन बरसाना समेत पूरे ब्रज क्षेत्र के लिए नई घोषणाएं की जाएंगी.
  • सरकार युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण अपने अगले 5 साल की सरकार में लगातार करने का वादा भी कर सकती है ताकि युवा मतदाता भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हो सके.
  • भारतीय जनता पार्टी एक्सप्रेस व मेट्रो के जरिए विकास की बात करेगी, जिसमें कुछ नए एक्सप्रेसवे की घोषणा की जाएगी. पुराने एक्सप्रेसवे को जल्द पूरा करने का वादा होगा. कुछ नए शहरों में मेट्रो की बात होगी. पुराने शहर जहां मेट्रो चल रही है. वह नए कॉरिडोर की घोषणा इस घोषणापत्र में की जाएगी. नगरीय विकास में स्मार्ट सिटी अमृत योजना और बेहतर सड़कों का वादा भी सरकार करेगी.
  • भाजपा के घोषणा पत्र में सबसे अधिक घोषणाएं और योजनाएं किसानों गांवों और खेती के लिए होंगी. जिसमें बढ़ी एमएसपी की बात होगी. किसानों को कर्ज देने की बेहतर व्यवस्था पर बात की जाएगी. सिंचाई व खेती के लिए सुगमता, गन्ना मूल्य चीनी मिलों के साथ में गन्ना किसानों के बेहतर सामंजस्य और ऐसे ही अनेक मुद्दों पर घोषणा पत्र में अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.

    इसे भी पढ़ें- UP में लॉ एंड ऑर्डर बनते रहे हैं सियासी मुद्दा, अब 'ठोको पॉलिसी' पर पॉलिटिक्स

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र यानी कि लोक कल्याण संकल्प पत्र मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी तक कभी भी आ सकता है. इस घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण को पूरा करने के वादे के साथ पहली बार मथुरा वृंदावन में विकास की बात और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर गैर विवादित क्षेत्र में एक कार्य डोर की घोषणा कर सकती हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी युवाओं के लिए टेबलेट और लैपटॉप का लुभावना वादा लेकर भी भाजपा चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. इसके अलावा भाजपा करीब 20 खंडों में घोषणा पत्र को तैयार करेगी. जिसमें किसानों, महिलाओं, कानून व्यवस्था, विकास का एजेंडा राज्य कर्मचारियों के अलावा समाज के लगभग सभी वर्गों को स्थान देने की कोशिश की जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने 2017 के लोक कल्याण संकल्प पत्र में सबसे बड़ा वादा किया था कि वह किसानों की कर्ज माफी करेगी. जिसके बाद सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में मझोले और सीमांत किसानों 1 लाख तक के कर्ज को भारतीय जनता पार्टी ने माफ कर दिया था. इसके अलावा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के अधिकांश वादों को इन 5 सालों में पूरा करने की कोशिश जरूर की, मगर कुछ वादे पूरे भी नहीं हो सके. यह कहना चाहिए कि आंशिक रूप से पूरे हुए. जिसमें सबसे बड़ा वादा युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देने का था जो कि सरकार ने आचार संहिता लगने के 1 महीने से भी कम समय पहले देने की शुरुआत की है. इसके अतिरिक्त अधिकांश वादों पर योगी सरकार खरी उतरती नजर आई. अब जबकि चुनाव आयोग ने पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है और नामांकन की तारीखें भी अब नजदीक आ रही हैं, ऐसे में मकर संक्रांति से जब शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र भी घोषित करेगी. मीडिया के बीच एक बड़ा कार्यक्रम करके घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी.


इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि हम लोग एक बार फिर जनकल्याण की नीतियों के साथ सामने आएंगे. हमारा घोषणा पत्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा. हमने 2017 से 2022 के बीच अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है. 2022 में जब हमारी सरकार बनेगी तब कि हम अपने नए घोषणापत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे और बहुत जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.

यह हो सकती है अहम घोषणाएं

  • सांस्कृतिक विकास के जरिए हिंदुत्व का होगा सेट एजेंडा
  • भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र में वादा करेगी कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा किया जाएगा और इसको भव्यतम रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या को देश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने का वादा भी भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में कर सकती है. इसके अलावा मथुरा को लेकर भी बड़ी घोषणा होगी जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी की संभावित सरकार मथुरा में गैर विवादित भूमि पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर श्री कृष्ण जन्म भूमि कॉरिडोर को विकसित करेगी. इसके साथ ही वृंदावन बरसाना समेत पूरे ब्रज क्षेत्र के लिए नई घोषणाएं की जाएंगी.
  • सरकार युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण अपने अगले 5 साल की सरकार में लगातार करने का वादा भी कर सकती है ताकि युवा मतदाता भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हो सके.
  • भारतीय जनता पार्टी एक्सप्रेस व मेट्रो के जरिए विकास की बात करेगी, जिसमें कुछ नए एक्सप्रेसवे की घोषणा की जाएगी. पुराने एक्सप्रेसवे को जल्द पूरा करने का वादा होगा. कुछ नए शहरों में मेट्रो की बात होगी. पुराने शहर जहां मेट्रो चल रही है. वह नए कॉरिडोर की घोषणा इस घोषणापत्र में की जाएगी. नगरीय विकास में स्मार्ट सिटी अमृत योजना और बेहतर सड़कों का वादा भी सरकार करेगी.
  • भाजपा के घोषणा पत्र में सबसे अधिक घोषणाएं और योजनाएं किसानों गांवों और खेती के लिए होंगी. जिसमें बढ़ी एमएसपी की बात होगी. किसानों को कर्ज देने की बेहतर व्यवस्था पर बात की जाएगी. सिंचाई व खेती के लिए सुगमता, गन्ना मूल्य चीनी मिलों के साथ में गन्ना किसानों के बेहतर सामंजस्य और ऐसे ही अनेक मुद्दों पर घोषणा पत्र में अहम घोषणाएं की जा सकती हैं.

    इसे भी पढ़ें- UP में लॉ एंड ऑर्डर बनते रहे हैं सियासी मुद्दा, अब 'ठोको पॉलिसी' पर पॉलिटिक्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.