लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के सभी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा प्रदेश, महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देंगे मूलमंत्र
भाजपा की हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सांसदों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने को लेकर चर्चा होगी. गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी लोगों को मूलमंत्र देंगे कि यात्रा को किस प्रकार से करना है. उसके माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. संगठन को जमीनी स्तर पर किस प्रकार से मजबूत करना है, उसको लेकर सभी सांसद पद यात्रा के माध्यम से काम करेंगे.
गांधी जयंती को लेकर होगी चर्चा
भाजपा मुख्यालय पर शनिवार की बैठक में सभी प्रमुख लोग शामिल होंगे. महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर पदयात्रा निकालने पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर बड़े स्तर पर पदयात्रा शुरू करने की बात कही थी.
अब यह कार्यक्रम शुरू किया जाना है. उससे पहले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभी सांसदों का मार्गदर्शन करेंगे कि इस अभियान को कैसे आगे बढ़ाना है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त मुहिम को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है और इसे कैसे जन-जन के बीच ले जाना है और प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करना है, उस पर भी रणनीति बनाई जा सकती है.
पढ़ें- केडीए 1991 के मास्टर प्लान को नहीं बदल सकता: हाईकोर्ट
इसके अलावा संगठन के चुनाव को लेकर भी बैठक संभव है. बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद होंगे तो सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है उसको लेकर चर्चा होगी और यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने का काम करेगी.
भाजपा सांसद अपने क्षेत्रों में डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पदयात्रा के माध्यम से तय करेंगे. यह पदयात्रा के कार्यक्रम गांधी जयंती से शुरू होकर पटेल जयंती तक होंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति बनाई है. इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी अपने जमीनी संगठन को मजबूत करेगी और जन-जन को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी. इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों को भी लगाया जाएगा.