ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण - Bharatiya Janata Party

लखनऊ में भाजपा की 15 मार्च को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले बीजेपी नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इन नेताओं में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और राज्य मंत्री मोहसिन रजा शामिल थे.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी में भाजपा की 15 मार्च को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले 14 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इन नेताओं में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, राज्य मंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश तिवारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल थे. महाराणा प्रताप, सरदार वल्लभभाई पटेल, लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और परमवीर चक्र विजेता स्वर्गीय मनोज पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यसमिति की बैठक से पहले हर बात जनप्रतिनिधि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हैं.


रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन, समापन में शामिल रहेंगे मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे.

पंचायत चुनाव से लेकर शामिल होंगे अन्य मुद्दे

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे. विपक्ष में रहते हुए भाजपा की कार्यसमिति बैठक में राम मंदिर, महंगाई, कृषि और विकास से जुड़े अहम प्रस्ताव आते रहे हैं. मौजूदा समय में प्रदेश की सत्ता में होने की वजह से माना जा रहा है कि पार्टी पंचायत चुनाव, सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने जैसे अहम प्रस्ताव रखे जा सकते हैं.

बैठक में शामिल होंगे पदाधिकारी

15 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है. इससे पहले रविवार को राज्य मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होनी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत सभी प्रदेश सह प्रभारी, प्रदेश सह संगठन मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे.


लगे भाजपा के झंडे और बैनर

पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. एयरपोर्ट से लेकर कार्यसमिति बैठक स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक जगह-जगह पार्टी के झंडे और बैनर लगाए गए हैं. कार्यसमिति की बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत और अभिनंदन की तैयारियां की जा रही हैं.

लखनऊ: राजधानी में भाजपा की 15 मार्च को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले 14 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. इन नेताओं में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, राज्य मंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश तिवारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल थे. महाराणा प्रताप, सरदार वल्लभभाई पटेल, लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और परमवीर चक्र विजेता स्वर्गीय मनोज पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यसमिति की बैठक से पहले हर बात जनप्रतिनिधि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हैं.


रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन, समापन में शामिल रहेंगे मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे.

पंचायत चुनाव से लेकर शामिल होंगे अन्य मुद्दे

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे. विपक्ष में रहते हुए भाजपा की कार्यसमिति बैठक में राम मंदिर, महंगाई, कृषि और विकास से जुड़े अहम प्रस्ताव आते रहे हैं. मौजूदा समय में प्रदेश की सत्ता में होने की वजह से माना जा रहा है कि पार्टी पंचायत चुनाव, सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने जैसे अहम प्रस्ताव रखे जा सकते हैं.

बैठक में शामिल होंगे पदाधिकारी

15 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है. इससे पहले रविवार को राज्य मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होनी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत सभी प्रदेश सह प्रभारी, प्रदेश सह संगठन मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे.


लगे भाजपा के झंडे और बैनर

पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. एयरपोर्ट से लेकर कार्यसमिति बैठक स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक जगह-जगह पार्टी के झंडे और बैनर लगाए गए हैं. कार्यसमिति की बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत और अभिनंदन की तैयारियां की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.